वनविभाग ने साल बीजा स्लीपर 35 नग चिरान का अवैध परिवहन करते बोलेरो वाहन को किया-जप्त

वनविभाग ने साल बीजा स्लीपर 35 नग चिरान का अवैध परिवहन करते बोलेरो वाहन को किया-जप्त

ड्राईवर मौके से हुआ फरार, वनविभाग की टीम वाहन चालक और वाहन मालिक का पतासाजी में लगे

छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह। आज लगभग 9.00 बजे बोचापारा बोदल-नवागुड़ा में एक बोलेरो वाहन क्र. सी.जी.-17 डी- 1744 में रखी हुई साल बीजा स्लीपर 35 नग 0.458 घ. मी. को जप्त किया गया।



इस कार्रवाई के दौरान वाहन चालक मौके सेवाहन छोड़कर फरार होने में कामयाब रहा वनविभाग की टीम वाहन के चालक और मालिक दोनों की पतासाजी कर रही है। मो. शाहिद मुख्य वन संरक्षक जगदलपुर वृत्त जगदलपुर के दिशानिर्देश पर एवं डी.पी. साहू वनमण्डलाधिकारी बस्तर वनमण्डल जगदलपुर, श्रीमती जे. सुषमा नेताम उपवनमण्डलाधिकारी जगदलपुर, के मार्गदर्शन में देवेन्द्र सिंह वर्मा परिक्षेत्र अधिकारी जगदलपुर के नेतृत्व में अमित कुमार झा प.स. नानगुर, सोमारूराम बघेल प.स. बीरनपाल, करन ध्रुव वनरक्षक, सरस्वती ध्रुव वनरक्षक, रंजिता कच्छ वनरक्षक एवं नवागुड़ा वन प्रबंधन समिति के सदस्यों ने उक्त कार्यवाही किया गया।



बाजार मूल्य लगभग 40000/- रूपये है, एवं विभागीय कार्यवाही करते हुये पी. ओ.आर. क्र. 16737/19 दिनांक 09.03.2022 जारी किया गया है।



Post a Comment

0 Comments