वनविभाग की टीम द्वारा साल हाथ चिरान 52 नग जप्ती कर विभागीय कार्यवाही की गई।

वनविभाग की टीम द्वारा साल हाथ चिरान 52 नग जप्ती कर विभागीय कार्यवाही की गई।



बाजार मूल्य लगभग 50,000/-रूपये



छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । नवागुड़ा वन प्रबंधन समिति सदस्यों एवं बोदल समिति सदस्यों के द्वारा दिनांक 8/03/2022 को पी.ओ.आर. क्रमांक 16741/1 दिनांक 8/03/2022 के द्वारा साल हाथ चिरान 52 नग =0.796 घनमीटर, पी.ओ.आर. क्रमांक 16737/18 दिनांक 8/03/2022 के द्वारा साल हाथ चिरान 15 नग =0.386 घनमीटर एवं पी.ओ.आर. क्रमांक 16737/17 दिनांक 8/03/2022 के द्वारा साल हाथ चिरान 9 नग =0.132 घनमीटर कुल 1.334 घनमीटर जप्त किया गया।



मो.शाहिद, मुख्य वन संरक्षक जगदलपुर वृत्त जगदलपुर के दिशा निर्देश पर एवं डी.पी.साहू वनमण्लाधिकारी बस्तर वनमण्डल जगदलपुर, श्रीमती जे.सुषमा नेताम उप वनमण्लाधिकारी जगदलपुर के कुशल मार्गदर्शन में देवेन्द्र सिंह वर्मा परिक्षेत्र अधिकारी जगदलपुर के नेतृत्व में अमित कुमार झा वनफूल प.स. नानगुर, अभिषेक श्रीवास्तव वनपाल प.स. गुडिया, निर्मल देवांगन वनपाल प.स. बोदल, प्रमोद नेताम वनरक्षक, दामोदर सेठिया नवागुड़ा वन प्रबंधन समिति सदस्यों एवं बोदल समिति सदस्यों के द्वारा उक्त कार्यवाही की गई।



जिसकी बाजार कीमत लगभग 50,000/- रूपये है, विभागीय कार्यवाही की जा रही हैं।

Post a Comment

0 Comments