बस्तर संभाग अंतर्गत समस्त 7 जिले क्रमशः सुकमा, बीजापुर, दन्तेवाड़ा, बस्तर, कोण्डागांव, नारायणपुर एवं कांकेर में ‘‘बस्तर फाईटर्स आरक्षक’’ का दिनांक 09.05.2022 से प्रारंभ होकर दिनांक 15.07.2022 तक भर्ती प्रक्रिया पूर्ण की जावेगी-आईजी, सुन्दरराज पी.।

बस्तर संभाग अंतर्गत समस्त 7 जिले क्रमशः सुकमा, बीजापुर, दन्तेवाड़ा, बस्तर, कोण्डागांव, नारायणपुर एवं कांकेर में ‘‘बस्तर फाईटर्स आरक्षक’’ का दिनांक 09.05.2022 से प्रारंभ होकर दिनांक 15.07.2022 तक भर्ती प्रक्रिया पूर्ण की जावेगी-आईजी, सुन्दरराज पी.

Recruitment process of 2100 Constables for "Bastar Fighters " would commence from 09th of May 2022 and the final selection list would be issued by 15th of July 2022

छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ राजपत्र प्रकाशित 16 सितम्बर 2021 छत्तीसगढ़ पुलिस कार्यपालिक बल (बस्तर फाईटर्स), फाईटर आरक्षक सेवा (भर्ती एवं सेवा की शर्ते) नियम में दिये गये प्रावधानानुसार एवं शासन द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों का पालन करते हुये बस्तर फाईटर विशेष बल अंतर्गत फाईटर्स आरक्षक की प्रत्येक जिले में स्वीकृत 300 आरक्षकों का नवीन पदों स्वीकृति उपरांत बस्तर संभाग में कुल 2100 बस्तर फाईटर्स आरक्षक पद की भर्ती अपनाई जायेगी।



● बस्तर संभाग अंतर्गत 7 जिले में बस्तर फाईटर्स आरक्षक पद के लिए महिला वर्ग 15,822, तृतीय लिंग 16 आवेदन पत्र सहित कुल 53,336 आवेदन पत्र प्राप्त हुये है।

● भर्ती प्रक्रिया के प्रथम चरण में 09.05.2022 से 21.05.2022 तक समस्त जिला मुख्यालय में संबंधित जिला बस्तर फाईटर्स आरक्षक पद हेतु प्रमाण पत्रों की जांच, शारीरिक मापतौल एवं शारीरिक प्रवीणता संबंधी प्रकिया कराई जावेगी।

● शारीरिक मापतौल एवं शारीरिक प्रवीणता में नियमानुसार योग्य पाये गये रिक्त पद के 15 गुना अभ्यर्थियों (प्रत्येक जिले के अधिकतम 4,500 अभ्यर्थी) का दिनांक 05.06.2022 के प्रातः 10.00 बजे से 12.00 बजे तक संबंधित जिला मुख्यालय में एक साथ लिखित परीक्षा का आयोजन किया जावेगा।

● लिखित परीक्षा में योग्य/उत्तीर्ण पाये गये रिक्त पद के 3 गुना अभ्यथियों (प्रत्येक जिले के अधिकतम 900 अभ्यर्थी) की दिनांक 24.06.2022 से 30.06.2022 तक संबंधित जिला मुख्यालय में साक्षात्कार लिया जावेगा।

● इस प्रकार उपरोक्त समय-सारिणी अनुसार प्रमाण पत्रों की जांच, शारीरिक मापतौल, शारीरिक प्रवीणता, लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार प्रक्रिया उपरांत दिनांक 15.07.2022 को जिलेवार अंतिम चयन सूची प्रकाशित की जावेगी।

● पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज सुन्दरराज पी. द्वारा बताया गया कि बस्तर संभाग के अंदरूनी वनांचल क्षेत्र की युवा-युवतियों को बस्तर की शांति, सुरक्षा एवं विकास कार्य में अधिक से अधिक अवसर प्रदाय करने के उद्देश्य से शासन के मंशानुरूप एवं पुलिस मुख्यालय के दिशा-निर्देश में भर्ती प्रक्रिया संपन्न कराई जावेगी।

●According to Sundarraj P., IGP Bastar Range, the Govenment have sanctioned a force strength of 2100 constables for " Bastar Fighters" with an objective of providing more employment opportunities to youth from interior areas of Bastar region. These youth would play a constructive role not only in establishing peace and order in  the region, but also be instrumental in facilitating development works in all seven districts of Bastar Range.






Post a Comment

0 Comments