80 बटालियन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम आयोजित
छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की 80 वाहिनी के द्वारा 7/03/2022 से 8/03/2022 को पुलिस महानिरीक्षक परिचालन छत्तीसगढ़ सैक्टर केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान प्रयास के तहत् जिला-बस्तर के धुर नक्सल प्रभावित ग्राम पंचायत कोलेंग,भद्रीमऊ, काकालगुर,कामानार एवं नेतानार में मेडिकल कैम्प एवं सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर विक्रम सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी, ने ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए बताया कि नक्सली नेता अपने फायदे के लिए गरीब जनता एवं उनके बच्चों को गुमराह कर अपने खोखली नक्सल विचार धारा में शामिल करने तथा नक्सलियों को मद्द करने के लिए भ्रमित करते हैं एवं सरकार के विरुद्ध काम करने के लिए उकसाते हैं।
आप सभी लोग नक्सलियों के बहकावे में ना आकर कोई गलत कार्य ना करें। और आप सभी देश के अग्रणी विकास में भागीदारी बने तथा अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलवाये एवं भारत सरकार, राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी विकास योजनाओं का भरपूर लाभ उठाये। साथ ही उन्होंने ग्रामीणों को आश्रस्त करते हुए विश्वास दिलाया कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल सदैव आपके साथ खड़े हैं तथा आपके मदद के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। आप लोग भी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल तथा राज्य पुलिस बल आपके हर विकास कार्य में सहयोग करने के लिए तत्पर है।
0 Comments