दिलीप षडंगी के भक्ति गीतों और बस्तरिया लोक नृत्यों से झूमे दर्शक

दिलीप षडंगी के भक्ति गीतों और बस्तरिया लोक नृत्यों से झूमे दर्शक

छत्तीसगढ़ ( जगदलपुर ) देवेन्द्र शर्मा ।चित्रकोट महोत्सव के दूसरे दिन बुधवार को छत्तीसगढ़ी संगीत के प्रख्यात कलाकार दिलीप षडंगी के भक्ति गीतों से वातावरण गूंज उठा और श्रोता देर रात तक भक्ति गीतों में झूमते रहे। 



इसके साथ ही बस्तरिया लोक संस्कृति से सराबोर कार्यक्रमों का आनंद भी दर्शकों ने उठाया। 



चित्रकोट महोत्सव के दूसरे दिन दरभा के लोकनर्तकों ने धुरवा मंडई नृत्य, तोकापाल व बास्तानार के लोकनर्तकों ने गौर नृत्य, बकावण्ड के लोकनर्तकों ने डंडारी नृत्य का प्रदर्शन किया। 



बड़े परोदा कोठियागुड़ा की सीमा नाग ने गणेश वंदना पर आधारित नृत्य, नानगुर के धीरनाथ बघेल और साथियों ने परब नृत्य प्रस्तुत किया। 



इसके साथ ही स्वर संगीत तथा अंजनी म्यूजिकल ग्रुप द्वारा प्रस्तुत संगीतमयी कार्यक्रमों का आनंद श्रोताओं ने देर रात तक लिया।



Post a Comment

0 Comments