जगदलपुर : विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल रामनवमी को लेकर बैठक

जगदलपुर : विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल रामनवमी को लेकर बैठक



छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । राम जन्मोत्सव आगामी 10 अप्रैल  पिछले दो वर्षों से वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण के कारण यह आयोजन नहीं किया जा सका था। इसमें जगदलपुर शहर के सभी मा दुर्गा समिति, गणेश समिति, वार्ड समिति पदाधिकारियों के सदस्यों द्वारा सुझाए गए सुझावों पर भी विस्तार से चर्चा की गई तथा अनेक बातों पर सहमति के साथ इस वर्ष होने वाले शोभायात्रा को भव्य और ऎतेहासिक बनाने का निश्चय किया है।



बैठक में वार्ड एवं शहर की साज सज्जा, एवं अपने अपने वार्डो में भ्रमण कर प्रत्येक घरों में जाकर रामनवमीं  को भव्य बनाने हेतु पूरे 9 दिवस घरों में दीपक प्रज्वलित, भगवा ध्वज से साज सज्जा कर रामनवमीं को विशाल शोभायात्रा में सह परिवार शामिल होने को कहेंगे। साथ ही शोभायात्रा में बजरंग दल के पदाधिकारी कार्यकर्ता बजरंगी वोलेंटियर के रूप में व्यवस्थित ढंग से पूरे कार्यक्रम को संभालेंगे।




यह बैठक दिनांक 27 मार्च 2022 समय 4:00 बजे  शहीद पार्क, मेटगुडा, बोधघाट, संतोषी वार्ड , कुम्हारपारा एवम् अन्य वार्डो में लिया गया।




बैठक में उपस्थित विश्व हिन्दू परिषद् से धर्म प्रचार प्रसार प्रमुख शैलेन्द्र श्रीवास्तव, विभाग मंत्री रवि ब्रह्मचारी, जिला कार्यकारी अध्यक्ष अनिल अग्रवाल,जिला सह मंत्री होमेश राठोर, नगर अध्यक्ष पवन राजपूत, विभाग संयोजक कमलेश विश्वकर्मा, विभाग सह संयोजक अविनाश गौतम, जिला संयोजक देवेन्द्र कश्यप, जिला सह संयोजक खीरेंद्र दास, जिला गौ रक्षा प्रमुख मुन्ना नरेश कोरी, जिला अखाड़ा प्रमुख विक्रांत नाग, नगर संयोजक घनश्याम नाग, नगर सह संयोजक रोहन घोष, हनी दुल्हानी, नगर संयोजक धर्म जागरण भवानी सिंह चौहान, धनसिंग नायक, सन्नी रैली, गोपाल तिर्थानी, धीरेन्द्र पात्र, उत्तम साहू, नायडू , नायडू, सचिन झा, सतीश राव, सिकदर दास, गौरव ठाकुर, राम सोनी, अंकुश, अमन, निखिल ठाकुर, प्रियांशु शुक्ला, दिनेश साहू, प्रसाद , प्रवीर पाल, विजय शर्मा, हरेंद्र ठाकुर, शेखर ध्रुव, अभिषेक साहू, राज, वासवानी, गोपाल तंबोली, नीतीश सेठिया, शुभम राव, प्रशांत, राहुल पटेल, दीपक, सतीश सोनी, आशीष मिश्रा, जानकी चंदेल,रितेश, तरुण राव, रोहित कश्यप, विजय नाग, जतिन ,ज्ञानेश पांडे, वीरेंद्र बघेल एवं अन्य बजरंगी उपस्थित थे।





Post a Comment

0 Comments