जिला पंचायत सीईओ आकाश छिकारा एवं एसडीएम अविनाश मिश्रा ने आस्था विद्या मंदिर व सक्षम विद्यालयों का किया अवलोकन।

जिला पंचायत सीईओ आकाश छिकारा एवं एसडीएम अविनाश मिश्रा ने आस्था विद्या मंदिर व सक्षम विद्यालयों का किया अवलोकन।



छत्तीसगढ़ ( दंतेवाड़ा ) ओम प्रकाश सिंह । दंतेवाड़ा जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकाश छिकारा एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अविनाश मिश्रा ने एजुकेशन सिटी जावांगा में स्थित आस्था विद्या मंदिर इंग्लिश मीडियम स्कूल और सक्षम आवासीय विद्यालय का अवलोकन किया।



 

सीईओ आकाश छिकारा ने आस्था विद्या मंदिर के स्मार्ट क्लास में बच्चों के साथ पाठ्यक्रम के बारे में बात किया और शिक्षक बनके विज्ञान व भौतिक शास्त्र के विषय पर पढ़ाया। प्रश्नोत्तरी माध्यम से बच्चों की ज्ञान के बारे में जानकारी ली और बच्चों के उत्तर से बहुत ही संतोष हुए। 



विज्ञान प्रयोगशाला में प्रदर्शित मॉडल का जायजा लिया। सीईओ आकाश छिकारा एवं एसडीएम अविनाश मिश्रा ने शिक्षक अमुजुरी विश्वनाथ के साथ विज्ञान नवाचार के ग्रीन ईको फ्रेंडली प्रोडक्ट्स के बारे में चर्चा किया, जो दंतेवाड़ा जिला के लिए एक अच्छा पहल बन सकता है। 



भारत सरकार विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग और राष्ट्रीय नवाचार प्रतिष्ठान भारत के द्वारा इंस्पायर अवार्ड मानक हेतु चयनित प्रोजेक्ट प्रमुख अमुजुरी विश्वनाथ के मार्गदर्शन में बाल वैज्ञानिकों सागर भास्कर, राहुल मरकाम, हितेश साहू, गगन नाग, रुद्र उद्गीरवार, अमित नाग द्वारा बनाया गया प्रोजेक्ट मॉडल का जानकारी ली और सराहना करते हुए कहा कि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी का उपयोग करके समाज कल्याण एवं मानव हित में सेवा करे। 



संगीत शिक्षक मुकेश कश्यप एवं  विद्यार्थी बाल कलाकारों ने छत्तीसगढ़ी व आस्था थीम संगीत प्रस्तुत किया, जिसे सीईओ आकाश छिकारा ने सुनकर झूम उठे। लाइब्रेरियन नाथूराम अनंत द्वारा सजाई गई ग्रन्थालय का तारीफ किया और पुस्तकों का निरीक्षण किया। अच्छा काम करके छत्तीसगढ़ तथा दंतेवाड़ा जिला का नाम रोशन करने की शुभकामनाएं दी। 



सक्षम के बालक एवं बालिका आवासीय विद्यालय के ज्ञान पुस्तकालय, ब्रैली लिपि घर, फिजियोथेरेपी कक्ष, श्रवण बाधित कक्ष, मानसिक मंद कक्ष, आर्ट एंड क्राफ्ट का अवलोकन किया। दिव्यांग बाधारहित बच्चों के साथ बात चीत किया और सफलता प्राप्त करने प्रेरणा दी। 



इस दौरान आस्था विद्या मंदिर के उपप्राचार्य रवींद्रनाथ पाणिग्रही, प्रमोद गुप्ता, शिक्षक अमुजुरी विश्वनाथ, सक्षम के अधीक्षक प्रमोद कर्मा, अधीक्षिका रमा कर्मा, उपप्राचार्य आनंद तिवारी, विधार्थी, शिक्षक तथा कर्मचारी मौजुद थे।

Post a Comment

0 Comments