प्रांतीय आह्वान पर जिला शाखा के तत्वधान में छत्तीसगढ़ वन कर्मचारी संघ मैदान में चौकीदार से उप वन क्षेत्रपाल तक के सभी वनकर्मचारी अनिश्चित काल तक रहेंगे हड़ताल में

प्रांतीय आह्वान पर जिला शाखा के तत्वधान में छत्तीसगढ़ वन कर्मचारी संघ मैदान में चौकीदार से उप वन क्षेत्रपाल तक के सभी वनकर्मचारी अनिश्चित काल तक रहेंगे हड़ताल में

छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । जिला बस्तर के छत्तीसगढ़ वन कर्मचारी संघ  के सभी सदस्य दिनाँक 21/03/2022 को होने वाले हड़ताल में जिला प्रशासन के द्वारा चयनित स्थल मंडी प्रांगण जगदलपुर में धरना देंगे।





12 सूत्री मांग इस प्रकार है

1) वनरक्षक के वेतनमान 2750 से 3050₹ का विभागीय भर्ती नियम में 2003 से प्रावधान किया जावे
2) अति संवेदनशील क्षेत्र मौजूद है जैसे कि अवैध उत्खनन, कटाई, शिकार पर नियंत्रण रखना, सड़क, तालाब,चेक डेम निर्माण करना, नर्सरी कार्य, जन संपर्क स्थापित करना, गस्त, दौरा एवं समय-समय पर प्रशिक्षण प्राप्त करें यह सारे कार्यों के लिए संतोष न वेतन की प्राप्ति ना होना
3) पुरानी पेंशन योजना लागू किया जावे।
4) सेटअप पुरा निरीक्षण किया जावे।
5) पदनाम वर्दी हेतु संबोधित पदनाम एवं वर्दी
6) वनोपज संघ एवं संरक्षण के लिए अतिरिक्त वेतन दिया जावे
7) प्रोटेक्शन फोर्स का गठन किया जावे।
8) कास्ट वनोपज प्रदाय से कमी मात्रा की वसूली के संबंध में
9) विभागीय पर्यटक स्थलों  में निशुल्क प्रवेश दिया जावे
10) वनपाल प्रशिक्षण के संबंध में
11) भृत्य / चौकीदार के संबंध में
12) दैनिक वेतन भोगियों को नियमितीकरण किया जावे।



इन सभी मांगों को लेकर 21 मार्च 2022 को  छत्तीसगढ़ वन कर्मचारी संघ द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल का आह्वान किया जा रहा है किंतु क्या वन कर्मचारी के हड़ताल पर जाने से छत्तीसगढ़ की वन संपदा सुरक्षित रहेगा या फिर किसी प्रकार की घटना का शिकार जैसे आगजनी, वनों की कटाई, वन्यजीव प्राणियों की सुरक्षा जमीन -जंगल की सुरक्षा सारी जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी।

*लच्छुराम मरकाम जिला अध्यक्ष वनकर्मचारी संघ बस्तर।*

Post a Comment

0 Comments