गौठान में बने मल्टी एक्टिविटी सेंटर से गांव की सभी महिलाएं आर्थिक गतिविधियों से जुड़कर प्राप्त करेंगी रोजगार
कलेक्टर रघुवंशी ने कोचवाही गौठान के मल्टीयूटीलिटी सेंटर का किया निरीक्षण
छत्तीसगढ़ ( नारायणपुर ) ओम प्रकाश सिंह । कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी ने आज नारायणपुर विकासखंड के ग्राम कोचवाही में संचालित गौठान का निरीक्षण क़िया। इस दौरान उन्होंने गौठान में निर्मित मल्टीयूटीलिटी सेंटर में स्व सहायता समूह द्वारा किये जा रहे कार्यों को देख कलेक्टर ने कहा कि यह मल्टीएक्टिविटी सेंटर स्व सहायता समूह की महिलाओं के आर्थिक गतिविधियों का केन्द्र है।
इस दौरान कलेक्टर ने गौठान में संचालित अन्य गतिविधियां सब्जी उत्पादन, मुर्गी पालन, ऑस्ट्रेलियन केचुआ वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन कार्यों को भी देखा। इस दौरान कलेक्टर ने डुमरतराई ग्राम में संचालित गौठान एवं जम्हरी में संचालित बालक आश्रम की व्यवस्थाओं को देखा और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये। इस अवसर पर एसडीएम जितेन्द्र कुर्रे, डिप्टी कलेक्टर वैभव क्षेत्रज्ञ, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास संजय चंदेल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नारायणपुर घनश्याम जांगड़े, सहायक संचालक रेशमपालन आईके बागरी के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
0 Comments