शासन की योजनाओं का लाभ अंतिम छोर तक पहुंचाने की कवायद, कलेक्टर ने सोनपुर में लगायी जन चौपाल
ग्रामीणों का राशन कार्ड एवं आधार कार्ड बनाने लगेगा 5 दिन का शिविर
छत्तीसगढ़ ( नारायणपुर ) ओम प्रकाश सिंह । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप जिले में शासन की योजनाओं का लाभ अंतिम छोर तक पहुंचाने के लिए हर संभव पहल की जा रही है। इस तारतम्य में कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी आज नारायणपुर विकासखण्ड के अंतिम छोर अति संवेदनशील क्षेत्र ग्राम सोनपुर पहुँचे। कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी सोनपुर पहुंचते ही सर्वप्रथम बाजार स्थल पहुँचे जंहा दूर-दराज के ग्रामीण बाजार आये हुए थे। वहां उन्होंने सम्बंधित सचिव को निर्देशित किया की बाजार आये सभी ग्रामीणों से पूछ-पूछ कर आधार कार्ड, राशन कार्ड एवं पेंशन की जानकारी लेकर उन्हें शासन की योजनाओं से जोड़े। ग्रामीणों से रू-ब-रू होकर कलेक्टर ने उनकी समस्याओं का निवारण भी किया। बाजार स्थल पर कलेक्टर को अपने बीच पाकर ग्रामीणों ने खुशी व्यक्त की। कलेक्टर ने ग्रामीणों की समस्या सुनने पंचायत में जनदर्शन चौपाल भी लगाई जंहा बड़ी संख्या में ग्रामीणजन एकत्रित हुए।
ग्रामीणों से मिलकर शासन द्वारा दी जा रही मूलभूत सुविधाओं के बारे में पूछा। कलेक्टर ने ग्रामीणों से आधार कार्ड, राशन कार्ड के बारे में चर्चा करते हुए जिला प्रशासन द्वारा आयोजित की जा रही शिविर का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। ग्रामीणों ने कलेक्टर को अपने बीच देख अनेक विकास कार्यों की मांग रखी। ग्रामीणों की मांग पर त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए और कार्ययोजना प्रस्तुत करने कहा।
0 Comments