पुराने पेंशन की सौगात मिलने पर कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री के प्रति जताया आभार

पुराने पेंशन की सौगात मिलने पर कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री के प्रति जताया आभार

आतिशबाजी और रंग-गुलाल के साथ जमकर मनाई खुशियां

छत्तीसगढ़ ( जगदलपुर ) बस्तर दर्पण ।  पुराने पेंशन की मांग को लेकर लंबे समय से संघर्षरत कर्मचारियों के लिए बुधवार का दिन खुशियों भरा रहा, जब विधानसभा के पटल पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बजट पेश करते हुए कर्मचारियों के लिए फिर से पुराने पेंशन को लागू करने की घोषणा की।




मुख्यमंत्री की इस घोषणा पर सभी अधिकारी-कर्मचारी खुशी से एक दूसरे को बधाई देते हुए नजर आए वहीं शाम को कोतवाली चौक में कर्मचारियों ने आतिशबाजी और रंग-गुलाल के साथ अपनी खुशियों का इजहार किया। इस दौरान छत्तीसगढ़ शिक्षक कांग्रेस, छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ, छत्तीसगढ़ प्रदेश लिपिक वर्ग संघ, छत्तीसगढ़ पटवारी संघ, छत्तीसगढ़ लघु वेतन कर्मचारी संघ, छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोशिएसन, आयुष चिकित्सा अधिकारी संघ, छत्तीसगढ़ शासकीय चिकित्सा अधिकारी संघ, प्रदेश कोषालयीन कर्मचारी संघ और छत्तीसगढ़ महंगाई भत्ता संघर्ष मोर्चा कई कर्मचारी संगठनों के सदस्य मौजूद थे। छत्तीसगढ़ शिक्षक कांग्रेस के रमाकांत द्विवेदी ने कर्मचारियों के इस वर्षों पुरानी मांग के पूरे होने पर खुशी जताते हुए छत्तीसगढ़ शासन के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के लिए बुढ़ापे में पेंशन के अलावा आय का कोई भी साधन नहीं रहता था, जिससे उनकी हालत अत्यंत दयनीय होती। शासन ने कर्मचारियों के लंबे समय से पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग को स्वीकार कर कर्मचारियों के हित में बड़ा निर्णय लिया है। इससे कर्मचारियों के साथ उनके परिवारों में भी खुशी है।

Post a Comment

0 Comments