विश्व हिन्दू परिषद् मातृ शक्ति की समस्त हिन्दू समाज महिला प्रमुखों के साथ बैठक संपन्न

विश्व हिन्दू परिषद् मातृ शक्ति की समस्त हिन्दू समाज महिला प्रमुखों के साथ बैठक संपन्न

छत्तीसगढ़ (  जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह। हिन्दू नव वर्ष को भव्य और ऐतिहासिक बनाने को लेकर जगदलपुर के सीताराम शिवालय में रखा गया था। जिसमें विहिप मातृशक्ति प्रांत प्रमुख श्रीमती सरिता यादव ने बताया पिछले दो वर्षों से वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण के कारण राम जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जा सका था। किन्तु वर्तमान परिस्थिति सामान्य होने के कारण राम जन्मोत्सव धूमधाम से मनाने की तैयारी की जा रही है, जिसमें पूरे शहर को भगवा मय किया जा रहा है। साथ ही यह बताया कि नवरात्र के प्रथम दिवस 2 अप्रैल 2022, दिन शनिवार, समय दोपहर 3:30 बजे, समस्त मातृशक्तियों के द्वारा मां दंतेश्वरी प्रांगण जगदलपुर से एक विशाल स्कूटी रैली निकाली जाएगी, जिसमें सभी मातृशक्ति सादर आमंत्रित है।




बैठक में उपस्थित विहिप मातृ शक्ति प्रांत प्रमुख श्रीमती सरिता यादव, यादव समाज से श्रीमती किरण यादव, बंगीय समाज से श्रीमती बिजली बैध, निषाद समाज से श्रीमती नीलम, धाकड़ समाज से श्रीमती अरुणा चौहान, एकल परिवार से श्रीमती सुनीता बाफना, श्रीमती लक्ष्मी सिंह, साहू समाज से श्रीमती गोदावरी साहू, श्रीमती सुशीला साहू, श्रीमती उषा साहू, श्रीमती मिलन तिवारी, श्रीमती सुनीता उमर बैथ, श्रीमती दीपिका गुप्ता एवं अन्य मातृशक्ति उपस्थित थे।





Post a Comment

0 Comments