जिला पंचायत एवं नगर पालिका अध्यक्ष ने जनसंपर्क विभाग की प्रदर्शनी का किया अवलोकन

जिला पंचायत एवं नगर पालिका अध्यक्ष ने जनसंपर्क विभाग की प्रदर्शनी का किया अवलोकन

छत्तीसगढ़ ( नारायणपुर ) ओम प्रकाश सिंह ।  जनसंपर्क विभाग द्वारा नारायणपुर जिला मुख्यालय के नया बस स्टैंड में राज्य शासन के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर छत्तीसगढ़ मॉडल प्रदर्शनी लगायी गयी है। जिसका अवलोकन आज जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती श्यामबती नेताम, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुनीता मांझी, पार्षद श्रीमती बागेश्वरी, राखी राणा, जिला पंचायत सदस्य सुश्री गंगादई सोरी, सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने किया। 



इस छायाचित्र प्रदर्शनी में जन सशक्तिकरण से आर्थिक विकास, ग्रामीण भूमिहिन कृषि मजदूर, वनोपज संसाधनों के वैल्यू एडिशन से औद्योगिक विकास, गौधन न्याय योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, श्री धनवंतरी, बिजली बिल हाफ, गोबर खरीदी केन्द्र आदि योजनाओं को प्रमुखता से प्रदर्शित किया गया है। विभाग द्वारा लगाई गई छायाचित्र प्रदर्शनी एवं एलईडी स्क्रीन के माध्यम से शासन की विभिन्न योजनाओं का नागरिकों द्वारा अवलोकन किया गया। साथ ही आये हुए कलाकारों द्वारा पारम्परिक वेशभूषा में लोक गीत नृत्य के प्रदर्शन का लुत्फ दर्शकों ने लिया।




राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर छत्तीसगढ़ मॉडल पर आधारित सात दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन 5 मार्च से 11 मार्च 2022 तक किया जायेगा, जिसमें शासन की योजनाओं को छायाचित्र प्रदर्शनी के साथ ही एलईडी स्क्रीन के माध्यम से भी योजनाओ को प्रदर्शित किया जा रहा है। जिले के विपरीत परिस्थितियों में भी शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने शासन-प्रशासन द्वारा गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की परिकल्पना को साकार करते हुए पूरा कर रही है। विगत तीन वर्षाे में भी अतिसंवेदनशील क्षेत्र में शासन की योजनाओं को पहुंचाने में शासन प्रशासन महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

Post a Comment

0 Comments