शहीद गुण्ड़ाधुर कृषि महाविद्यालय अनुसंधान केन्द्र जगदलपुर द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला विषय कृषि स्टार्टअप - टर्निंग नॉलेज इनटू इन्टरप्राईस का आयोजन

शहीद गुण्ड़ाधुर कृषि महाविद्यालय अनुसंधान केन्द्र जगदलपुर द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला विषय कृषि स्टार्टअप - टर्निंग नॉलेज इनटू इन्टरप्राईस का आयोजन


छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । शहीद गुण्ड़ाधुर कृषि महाविद्यालय अनुसंधान केन्द्र जगदलपुर द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला विषय कृषि स्टार्टअप - टर्निंग नॉलेज इनटू इन्टरप्राईस का आयोजन दिनाँक 17 मार्च को किया गया।




जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में माननीय कुलपति डॉ. गिरिश चंदेल एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. मेजर जी.के.श्रीवास्तव उपस्थित रहें, कार्यक्रम में माननीय कुलपति द्वारा बस्तर क्षेत्र में कृषि स्टार्टअप की सम्भावनाओं एवं आई.टी.के. पर प्रकाश डाला।



डॉ. श्रीवास्तव ने कृषि छात्रों की अद्यमिता एवं व्यक्तित्व विकास के लिए विश्वविद्यालय कैरियर डेवलप्मेंट सेंटर द्वारा किये जा रहे कार्यो का उल्लेख किया, इस कार्यक्रम में देश के चार प्रतिष्ठित वक्ता जो कृषि स्टार्टअप पर कार्य कर रहें है उन्होने अपने व्याख्यान विद्यार्थियों एवं अद्यमियों के समक्ष प्रस्तुत किया।



डॉ. अग्रवाल एवं अभिजीत देउरी ने बस्तर में कृषि क्षेत्र के स्टार्टअप को प्रोत्साहित करने एवं उनके फंड संबंधित समस्याओं पर विचार रखें। डॉ. विकास दास द्वारा झारखण्ड़ राज्य के सफल स्टार्टअप ऑनलाइन प्रस्तुत किया।




डॉ. राजकुमार ने एग्रो ईकोट्यूरिज्म की अपार सम्भावनाओं पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. आर. एस. नेताम अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय द्वारा किया गया।

Post a Comment

0 Comments