विश्व टीबी दिवस के अवसर पर महारैली निकालकर दिया गया जागरूकता का संदेश

विश्व टीबी दिवस के अवसर पर महारैली निकालकर दिया गया जागरूकता का संदेश

संयुक्त संचालक डॉ.ए.आर.गोटा ने टीबी प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

छत्तीसगढ़ ( जगदलपुर ) बस्तर दर्पण । विश्व टीबी दिवस के अवसर पर  गुरुवार 24 मार्च को बस्तर जिले में टीबी की रोकथाम व उसके प्रति जनजागरूकता फैलाने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महारानी अस्पताल जगदलपुर में आयोजित जिला क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के द्वारा किया गया। 



इस अवसर पर संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं डॉ.ए.आर.गोटा ने हरी झंडी दिखाकर टीबी प्रचार रथ को रवाना किया। आयोजन के दौरान टीबी जागरूकता से संबंधित नारा, पोस्टर ,बैनर, माइकिंग के साथ महा रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आर.के चतुर्वेदी ने कहा कि बस्तर जिले में टीबी रोग के रोकथाम के लिये युद्धस्तर पर मरीजों की पहचान और त्वरित इलाज की व्यवस्था की जा रही है। 



हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी लोगों को जागरूक करने के लिए 24 मार्च को विश्व टीबी दिवस पर जिले में महारैली का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नोडल अधिकारी डॉ. सी आर मैत्री ने भी टीबी के रोकथाम के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां दी। कार्यक्रम में युवोदय के वालंटियर्स, बीएससी नर्सिंग के स्टूडेंट, टी.आई.एड्स नियंत्रण परियोजना के समस्त कर्मचारीगण, पीरामल स्वास्थ्य के टीम, राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थेे।





Post a Comment

0 Comments