शहर के अलग-अलग क्षेत्र में अवैध रूप से शराब ब्रिकी करने वाले व्यक्तियों पर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर, आबकारी एक्ट की गई कार्यवाही-टीआई, एमन साहू।

शहर के अलग-अलग क्षेत्र में अवैध रूप से शराब ब्रिकी करने वाले व्यक्तियों पर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर, आबकारी एक्ट की गई कार्यवाही-टीआई, एमन साहू


छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह वीणा के मार्ग दर्शन में विशेष अभियान के तहत् अपराध नियंत्रण हेतु लगातार कार्यवाही की जा रही है जिस तारतम्य में शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में अवैध रूप से शराब ब्रिकी करने वालो के खिलाफ कार्यवाही में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है। जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, जितेन्द्र सिंह वीणा व अति0 पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में अलग-अलग टीम गठित किया गया।



ज्ञात हो कि दिनांक 08.03.2022 को महारानी अस्पताल के पास एक व्यक्ति जो अवैध रूप से शराब बिक्री हेतु ले जा रहा है, कि सूचना प्राप्त होने पर थाना कोवताली के टीम द्वारा उक्त स्थान में दबिश देकर, घेराबंदी कर उक्त व्यक्ति पकड़कर पुछताछ करने पर अपना नाम कन्नु उर्फ कन्हैया लाल वाधवानी पिता स्व0 नानकराम वाधवानी उम्र 51 साल निवासी रविन्द्रनाथ टैगोर वार्ड क्रमांक-12 जगदलपुर, का रहने वाला बताया। 



जिसके कब्जे से अंग्रेजी शराब 10 नग  एसी ब्लैक, 10 नग राॅयल ग्रीन, 10 नग सी0जी0 फाईन प्रीमियम व्हिीस्की कुल जुमला शराब 5.400 एमएल0 किमती 5800/- रूपये को बरामद किया गया। आरोपी का कृत्य 34(2) आबाकरी एक्ट का घटित करना पाये जाने से थाना कोतवाली जगदलपुर में अप0क्र0-78/2022 धारा 34(2) आबाकरी एक्ट कायम कर, विधिवत् गिरफ्तार के बाद न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।  

 

  
दिनांक 08.03.2022 को पनारापारा एक व्यक्ति जो अवैध रूप से शराब बिक्री करने हेतु अंग्रेजी शराब ले जा रहा है, कि सूचना प्राप्त होने पर थाना कोवताली के टीम द्वारा उक्त स्थान में दबिश देकर, घेराबंदी कर उक्त व्यक्ति पकड़कर पुछताछ करने पर अपना नाम संतोष बघेल पिता स्व0 मंगलराम बघेल जाति भतरा उम्र 38 साल निवासी पनारापारा लक्ष्मीनारायण मंदिर पास जगदलपुर का रहने वाला बताया। जिसके कब्जे से अंग्रेजी शराब 10 नग सी0जी0 फाईन प्रीमियम व्हिीस्की कुल जुमला शराब 1.800 एमएल0 किमती 1200/- रूपये को बरामद किया गया। आरोपी का कृत्य 34(1) आबाकरी एक्ट का घटित करना पाये जाने से थाना कोतवाली जगदलपुर में अप0क्र0-79/2022 धारा 34(1) आबाकरी एक्ट कायम कर, विधिवत् गिरफ्तार के बाद न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।




  
 
नाम आरोपी :-
1. कन्नु उर्फ कन्हैया लाल वाधवानी पिता स्व0 नानकराम वाधवानी उम्र 51 साल निवासी रविन्द्रनाथ टैगोर वार्ड क्रमांक-12 जगदलपुर, का रहने वाला बताया।

2. संतोष बघेल पिता स्व0 मंगलराम बघेल जाति भतरा उम्र 38 साल निवासी पनारापारा लक्ष्मीनारायण मंदिर पास जगदलपुर।



बरामद :- 1. अंग्रेजी शराब 10 नग एसी ब्लैक, 10 नग राॅयल ग्रीन, 10 नग सी0जी0 फाईन प्रीमियम व्हिीस्की कुल जुमला शराब 5.400 एमएल0 किमती 5800/- रूपये को बरामद किया गया।
2. अंग्रेजी शराब 10 नग सी0जी0 फाईन प्रीमियम व्हिीस्की कुल जुमला शराब 1.800 एमएल0 किमती 1200/- रूपये को बरामद।

मामले के अनुसंधान में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले पुलिस अधिकारी:-

निरीक्षक एमन साहू, सउनि0 दिनेश उसेण्डी,सुधराम नेताम,राजकुमार कुर्रे, मीना यादव एवं प्रआर0 संजीव मिंज व आरक्षक रवि सरदार,प्रकाश नायक।

Post a Comment

0 Comments