बैगा गुनिया के हित में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा उठाए गए कदमों के लिए मुख्यमंत्री बघेल के प्रति जताया जायेगा आभार
बस्तर में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में शामिल होकर मुख्यमंत्री बघेल देंगे नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद
कलेक्टर बंसल और एसपी मीणा ने लिया तैयारियों का जायजा
छत्तीसगढ़ ( जगदलपुर ) बस्तर दर्पण । छत्तीसगढ़ शासन द्वारा इस वर्ष बजट में किए गए प्रावधानों के अनुसार बैगा, गुनिया, मांझी तथा देवस्थलों के आठ पहार्या व बाजा मोहरियाओं को राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के अनुसार लाभ प्रदान करने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति आभार व्यक्त किया जाएगा।
इसके लिए बस्तर नगर पंचायत में विशाल समारोह की तैयारियां की जा रही हैं। वहीं इसके साथ ही यहां मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत सामूहिक विवाह का आयोजन भी किया जाएगा। आज कलेक्टर रजत बंसल और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र मीणा ने तैयारियों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर एसडीएम ओमप्रकाश वर्मा, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता नेताम, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी अवनि कुमार बिस्वाल सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
0 Comments