गुम हुए 10 वर्ष बालक युवराज खरे को उड़ीसा के बलांगीर से किया गया-बरामद

गुम हुए 10 वर्ष बालक युवराज खरे को उड़ीसा के बलांगीर से किया गया-बरामद


छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही किया जा रहा है। साथ ही गुम हुए बालक/बालिकाओ के दस्तायाबी के संबंध में विशेष रूचि लेकर अभियान चलाया जा रहा है इसी तारतम्य में 3 अप्रेल को 10 वर्षीय बालक युवराज खरे जो रेल्वे स्टेशन जगदलपुर, घुमतेे-घुमते चला गया था जो ट्रेन में चढ गया और उडीसा की ओर चला गया था। 



नाबालिक बच्चे की गुमशुदगी के संबंध में बालक के परीजनो की ओर से थाना बोधघाट में रिपोर्ट दर्ज कराया गया था। घटना की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए मामले में उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन में क्षेत्र के सी.सी.टी.व्ही. फुटेज के अवलोकन के आधार पर उक्त बालक के पतासाजी हेतु प्र.आर. लवण पानीग्राही एवं उमेश चंदेल के नेतृत्व में एक टीम गठित कर उडीसा की ओर रवाना किया गया था एवं साथ ही बच्चे के गुमशुदगी एवं फोटो भी सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित किया गया था। 



उक्त के आधार पर पतासाजी करते हुए नाबालिक युवराज खरे पिता विकास खरे उम्र 10 वर्ष निवासी नयामुण्डा केा आज बलांगीर से बरामद किया गया है उक्त बालक को जगदलपुर लाकर उसके परिजनो को सकुशल सुपूर्द किया गया है। उक्त बालके के साथ किसी प्रकार का अपराध घटित नही हुआ है।





महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी -
-
उपनिरीक्षक - गुनेश्वरी नरेटी
प्रधान आरक्षक - उमेश चंदेल, लवण पानीग्राही 
आरक्षक - रूपेश यादव, गायत्री प्रसाद तारम, विक्रम खरे।




Post a Comment

0 Comments