जगदलपुर में लाईफलाईन एक्सप्रेस के माध्यम से उपचार, स्थान :- नक्टी सेमरा रेलवे स्टेशन, जिला-बस्तर ( छ०ग०) में दिनांक 14 अप्रैल से 30 अप्रैल 2022 तक किया जाएगा, मरीजों का उपचार-नि:शुल्क।

जगदलपुर में लाईफलाईन एक्सप्रेस के माध्यम से उपचार, स्थान :- नक्टी सेमरा रेलवे स्टेशन, जिला-बस्तर ( छ०ग०) में दिनांक 14 अप्रैल से 30 अप्रैल 2022 तक किया जाएगा, मरीजों का उपचार-नि:शुल्क।



विश्व का पहला रेल अस्पताल इंपैक्ट इंडिया फाउंडेशन द्वारा संचालित इंपैक्ट यूके, भारत सरकार, भारतीय रेल तथा छत्तीसगढ़ सरकार के सहयोग से जिला- बस्तर में 14 अप्रैल से 30 अप्रैल 2022 तक।



220 वाँ लाईफलाईन एक्सप्रेस प्रोजेक्ट।



हेल्पलाईन नम्बर-9820303974



छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह। 220 वाँ लाईफलाईन एक्सप्रेस प्रोजेक्ट नक्टी सेमरा रेलवे स्टेशन,जिला-बस्तर ( छ०ग०) के शहर जगदलपुर में चिकित्सको व टीम के द्वारा नि:शुल्क जाँच व उपचार किया जाएगा।



" ओ पी डी समय-सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक "




विभिन्न रोगों से ग्रस्ति मरीजों का उपचार दिनांक 14 अप्रैल से 30 अप्रैल 2022 तक विशेष सुविधा प्रदान की जाएगी।
इसके माध्यम से आँख, कान, होंठ, तालू, अस्थि संबंधी रोग, दंत संबंधी रोगियों की जांच व उपचार के साथ-साथ आवश्यकता अनुसार सर्जरी की सुविधा नि:शुल्क प्रदान की जाएगी।




इसके साथ ही मुंह, स्तन और ग्रीवा कैंसर जागरूकता एवं परिक्षण सहित विभिन्न असंचारी रोगों की स्क्रीनिंग की जाएगी।



नोट :- (1) मरीज अपने साथ आधार कार्ड या अन्य पहचान-पत्र अवश्य लायें।




(2) भर्ती किये गये रोगियों के साथ केवल एक व्यक्ति को सहयोग के रूप में अनुमति दी जाएगी।



अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए, हेल्पलाईन नम्बर - 9820303974 पर सम्पर्क करें।





Post a Comment

0 Comments