17% DA की जगह 5%DA का लॉलीपॉप किसके सह पर साथियों

17% DA की जगह 5%DA का लॉलीपॉप किसके सह पर साथियों

     
छत्तीसगढ़ ( रायपुर ) अश्वनी कुमार कौशिक ।  छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों एवं पेंशनरों ने एक मुश्त 17% डी ए के लिए 11अप्रैल से13 अप्रैल तीन दिन की हड़ताल का मन बना लिया है तब सरकार के इशारे पर कुछ कर्मचारी संगठनों ने राज्य के कर्मचारियों को 5%महँगाई भत्ता 4अप्रैल को दिलाने की पूरी स्क्रिप्ट तैयार कर चुके है क्योंकि उन्हें भी मालूम है कि मार्च 2022 के बजट में 5%डी ए का बजट प्रावधान पहले ही हो चुका है साथ ही साथ छत्तीगसढ़ सरकार की अब मजबूरी हो गयी है कि केंद्र सरकार के साथ साथ राजस्थान में कांग्रेस की गहलोत सरकार एवं कांग्रेस के समर्थन से चल रही महाराष्ट्र की उद्धव सरकार ने 1जनवरी2022से 31% डी ए देने की घोषणा कर चुके है।



1नवम्बर2000 से मध्यप्रदेश प्रदेश एवं छत्तीसगगढ़ राज्य के बंटबारे के बाद डी ए में बराबरी में चलने वाले दोनों राज्य अब पहली बार मध्यप्रदेश के कर्मचारी छत्तीसगढ़ के कर्मचारी से पहले 3%आगे थे अब 1अप्रैल से14%आगे हो गए हैँ उन परिस्थितियो में छत्तीसगगढ़ सरकार के सामने डी ए जो कि अपना अधिकार है उसे कभी दीवाली या कभी होली की वख्शीस केरूप में याचना करने वाले संगठन को 4अप्रैल को या खैरागढ उपचुनाव के बाद 5 % डी ए की वख्शीस मिल जाएगी बाकी डी ए का उसी प्रकार से आश्वाशन जैसा पिछले डी ए 12%से बढ़ाकर 17% देते समय शेष दीवाली वाद का दिया गया था और याचना करने वाले संगठन अपनी पीठ थपथपाएँगे एवं गाल बजाएंगे की हमने 5%डी ए दिलवा दिया
  
"अब तय आपको को करना है कि आपको बक्शीस चाहिए या 17%डी ए का अधिकार "






Post a Comment

0 Comments