24 घंटे के भीतर गांजा के 2 प्रकरण में बस्तर पुलिस की कार्यवाही।

24 घंटे के भीतर गांजा के 2 प्रकरण में बस्तर पुलिस की कार्यवाही।



2 प्रकरणों में 4 तस्करों पर कार्यवाही।

आरोपियों के कब्जे से 55 किलोग्राम गांजा बरामद

जप्तशुदा गांजा की अनुमानित कीमत 2 लाख 75 हजार रूपये।

2 मोटर सायकल, 3 मोबाईल बरामद।

आरोपी बिहार और उत्तरप्रदेश के निवासी

विगत 4 वर्षो से गांजा के मामले में फरार आरोपी पुलिस की गिरफ्त में।

छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व मेें बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में पिछले 24 घंटे में गांजा तस्करी के संबंध में 2 अपराधिक प्रकरणों में 4 गांजा तस्करों पर कार्यवाही करने में और पिछले 4 साल से फरार गांजा तस्कर को पकड़ने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है।



चौकी बकावंड

1. चौकी बकावंड को सूचना प्राप्त हुआ था कि कुछ गांजा तस्करों द्वारा उडीसा से जगदलपुर की ओर गांजा तस्करी किया जा रहा है। सूचना पर चौकी प्रभारी बकावंड टुमनलाल डडसेना के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्यवाही हेतु रवाना किया गया था। उक्त टीम के द्वारा ग्राम दशापाल में मोबाईल चेक पोस्ट लगाकर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। दौरान चेकिंग के मोटर सायकल को रोका गया जिसमें जो पुलिस को देखकर वाहन में 3 सवार व्यक्ति थे जिनमें से मौके पर 1 व्यक्ति को पकड़ा गया एवं 2 लोग मौके से भाग गये थे। पकडे गये व्यक्ति से पूछताछ करने पर अपना नाम जयसिंग कश्यप निवासी इच्छापुर बस्तर का होना बताया गया। जिसके बैग की तलाशी लेने पर बैग में 10 किलोग्राम गांजा मिला। जिस संबंध में पूछताछ करने पर गांजा रखने का वैधानिक प्रत्युत्तर नही दिया गया। मौके से भागे हुए तस्करों की पतासाजी हेतु टीम रवाना किया गया था उक्त टीम के द्वारा तारापुर क्षेत्र में दोनो तस्करों को पकडा गया। 



जिनसे पूछताछ करने पर अपना नाम सुनील कुमार निषाद एवं 1 अन्य किशोक बालक मिला, दोनो निवासी जौनपुर उत्तरप्रदेश का होना बताये। जिनकी तलाशी लेने पर दोनो के पास 15 किलोग्राम गांजा मिला। तीनों के विरूद्ध धारा 20 (बी) एन0डी0पी0एस0 एक्ट के तहत चौकी बकावंड में अपराधिक प्रकरण पंजीबद्व कर अनुसंधान में लिया गया। तीनों के कब्जे से 25 किलोगा्रम गांजा, 2 मोबाईल, 1 मोटर सायकल नगद रकम 1500/-रूपये को जप्त किया गया है। जप्तशुदा गांजा की अनुमानित कीमत 1,25,000/- रूपये आंकी गई है। मामले में 2 आरोपियेां को गिरफतार एवं 1 किशोर बालक को निरूद्ध कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय/किशोर न्याय बोर्ड रवाना किया जा रहा है।



नाम आरोपी - 1. जयसिंग कश्यप पिता फुलसिंग कश्यप उम्र 40 वर्ष निवासी इच्छापुर थाना बस्तर जिला बस्तर।
2. सुनील कुमार निषाद पिता कमला प्रसाद निषाद उम्र 22 वर्ष निवासी सोनाहिता थाना सुजानगंज जिला जौनपुर उत्तरप्रदेश।
3. किशोर बालक




थाना नगरनार

3. थाना नगरनार को सूचना प्राप्त हुआ था कि किसी गांजा तस्कर द्वारा उडीसा से छत्तीसगढ़ की ओर गांजा तस्करी किया जा रहा है। सूचना पर थाना प्रभारी नगरनार बुधराम नाग के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्यवाही हेतु रवाना किया गया था। उक्त टीम के द्वारा ग्राम तारापुर में मोबाईल चेक पोस्ट लगाकर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। दौरान चेकिंग के एक मोटर सायकल सोल्ड वाहन को रोककर चेक किया गया, जिसमें 1 व्यक्ति मिला जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम अजय कुमार साहनी निवासी गोपालगंज बिहार का निवासी होना बताया गया। जिसके बैग की तलाशी लेने पर उक्त वाहन में 30 किलोग्राम गांजा मिला। जिस संबंध में पूछताछ करने पर गांजा रखने का वैधानिक प्रत्युत्तर नही दिया गया। मामलें में 30 किलोग्राम गांजा आरोपी के कब्जे से जप्त किया गया है। मामलें में आरोपी के विरूद्ध धारा 20 (बी) एन0डी0पी0एस0 एक्ट के तहत थाना नगरनार में अपराधिक प्रकरण पंजीबद्व कर अनुसंधान में लिया गया। जप्तशुदा गांजा की अनुमानित कीमत 1,50,000 रूपये आंकी गई है । आरोपी के कब्जे से 1 मोबाईल फोन व सोल्ड मोटर सायकल जप्त किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय रवाना किया जा रहा है



*नाम आरोपी* - अजय कुमार साहनी पिता गौतम साहनी निवासी पतहरा थाना बिसुनपुरा जिला गोपालगंज बिहार। 

थाना बस्तर

3. वर्ष 2018 को थाना बस्तर में पंजीबद्ध अप.क्र. 82/2018 में फरार गांजा तस्कर राममुरार सिंग पडवाल की बस्तर थाना पुलिस को तलाश थी जिसकी लगातार मामले में पतासाजी की जा रही थी। फरार गांजा तस्कर आरोपी को गिरफतार करने पुलिस पार्टी उसके निवास स्थित बुलढाना महाराष्ट्र रवाना कर पुलिस को गिरफतार करने में सफलता मिली। मामले में फरार आरोपी को गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय रवाना किया गया है।

नाम आरोपी- राम मुरार सिंग पडवाल पिता मुरार सिंग जाति मथुरा बंजार उम्र 34 वर्ष निवासी आठबडी बाजार पाण्डुरंग स्वीट वार्ड क्र 6तहसील मोताला थाना बेराखेडी जिला बुलढाना महाराष्ट्र।

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी -

निरीक्षक - बुधराम नाग, सुरित सारथी
उपनिरीक्षक - टुमनलाल डडसेना
सउनि. - हेमराज साहू, प्रमोद सिन्हा, रैनूराम मौर्य, बलबीर सिंह
प्रधान आरक्षक - अजय साहू, सुन्दर बघेल, खेदूराम ठाकुर, लच्छिन बघेल
आरक्षक - निरंज महानंदी, रामकुमार धु्रव, भोला बघेल।






Post a Comment

0 Comments