जगदलपुर में लाईफलाईन एक्सप्रेस के माध्यम से उपचार हुआ प्रारंभ 4 अप्रैल से 20 अप्रैल तक किया जाएगा मरीजों का उपचार
छत्तीसगढ़ ( जगदलपुर ) बस्तर दर्पण । जगदलपुर में लाईफलाईन एक्सप्रेस के माध्यम से विभिन्न रोगों से ग्रसित मरीजों का उपचार आज से प्रारंभ कर दिया गया है। इसके माध्यम से 20 अप्रैल तक जगदलपुर में उपचार की विशेष सुविधा प्रदान की जाएगी।
इसके माध्यम से आंख, कान, होंठ, तालू, अस्थि संबंधी रोग, दंत संबंधी रोगों की जांच व उपचार के साथ साथ आवश्यकता अनुसार सर्जरी भी की जाएगी।
इसके साथ ही मुंह, स्तन तथा विभिन्न प्रकार के कैंसर सहित विभिन्न असंचारी रोगों की स्क्रीनिंग की जाएगी। आज जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोहित व्यास ने जगदलपुर रेल्वे स्टेशन पहुंचकर लाईफलाईन एक्सप्रेस में दी जा रही चिकित्सा सुविधाओं का अवलोन किया। इस दौरान अनुविभागीय दंडाधिकारी दिनेश नाग भी उपस्थित थे।
0 Comments