एकलव्य मॉडल रेसिडेंशियल स्कूल जावंगा में 60 सरस्वती साइकिल वितरण किया गया

एकलव्य मॉडल रेसिडेंशियल स्कूल जावंगा में 60 सरस्वती साइकिल वितरण किया गया



छत्तीसगढ़ ( गीदम-दन्तेवाड़ा ) ओम प्रकाश सिंह ।  छत्तीसगढ़ शासन स्कूली बच्चों के लिए अनेक योजनाएं कर रही है।सरस्वती साइकिल योजना के तहत अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति बालिका विद्यार्थियों को प्रोत्साहन हेतु छत्तीसगढ़ शासन द्वारा हर वर्ष साइकिल नि:शुल्क रूप से वितरण किया जाता है। 



इसी योजना के तहत एकलव्य मॉडल रेसिडेंशियल स्कूल कटेकल्याण जावंगा के कक्षा 9वीं के 60 बालिका विद्यार्थियों को ग्राम पंचायत जावंगा के पूर्व सरपंच बोमडा राम कोवासि, पंच बुधराम वेको, पंच लक्ष्मण वेको, पंच मुन्ना मांडवी के द्वारा 60 साइकिल वितरण किया गया। 



विद्यार्थियों को सुविचार बातों से प्रोत्साहन किया गया और शुभकामनाएं दी। इस कार्यक्रम में एकलव्य मॉडल रेसिडेंशियल स्कूल के प्राचार्य वृषभान खांडेकर समेत टीएल साहू, डीआर राउटे, एसके कवर, डीआर रात्रे, अतुल सिंह, प्रवीण चंद्रकार, आलोक सोनवानी शिक्षक शिक्षिका तथा विद्यार्थियों मौजूद थे।









Post a Comment

0 Comments