संयुक्त राष्ट्र सतत विकास लक्ष्य 6 जल एवं स्वच्छता अभियान के लिए ग्रीन केयर सोसायटी इंडिया एवं इंस्टिट्यूशन ऑफ ग्रीन इंजीनियर्स बने ग्लोबल पार्टनर
विश्व जल दिवस एक्शन चैलेंज 2022 का हुआ शुभारंभ, जिसमे निःशुल्क कार्यक्रम अयोजित होगा।
छत्तीसगढ़ ( दंतेवाड़ा ) ओम प्रकाश सिंह । संयुक्त राष्ट्र सतत विकास लक्ष्य समर्थित एवं मान्यता प्राप्त संस्था इंस्टिट्यूशन ऑफ ग्रीन इंजीनियर्स, चेन्नई तमिलनाडु द्वारा ग्रीन केयर सोसायटी इंडिया छत्तीसगढ़ को एस डी जी 6 स्वच्छ जल एवं स्वच्छता अभियान के तहत विश्व जल दिवस एक्शन चैलेंज 2022 के लिए ग्लोबल पार्टनर बनाया गया है। वर्ल्ड वाटर डे एक्शन चैलेंज 2022 का पोस्टर जारी कर वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन समारोह किया गया। शुभारंभ कार्यक्रम में ग्रीन केयर अध्यक्ष डॉ विश्वनाथ पाणिग्रही एवं डायरेक्टर अमुजुरी बिश्वनाथ ने ग्लोबल पार्टनर की भूमिका में जल संरक्षण तथा स्वछता पर शानदार प्रस्तुतिकरण दिया।
ग्रीन केयर सोसायटी इंडिया के अध्यक्ष डॉ विश्वनाथ पाणिग्रही ने जानकारी दी कि धरती पर गुणावत्तापूर्ण जीवन स्तर के लिए संयुक्त राष्ट्र द्वारा वर्ष 2015 में सतत विकास लक्ष्य एस डी जी 17 लक्ष्यों का स्थापना किया गया। जिसे वर्ष 2030 तक प्राप्त करने के लिए विश्व स्तर पर अनेक देशों एवं संस्थाएं जुट गई हैं। ग्रीन केयर सोसायटी इंडिया के डायरेक्टर व सीओओ तथा एसडीजी निपुण अमुजुरी बिश्वनाथ ने कहा कि विश्व जल दिवस एक्शन चैलेंज 2022 के अंतर्गत 4 चैलेंज पर कार्य होगा। पहला चैलेंज चित्रकला प्रतियोगिता, दूसरा चैलेंज भाषण प्रतियोगिता, तीसरा चैलेंज आईडियाथान प्रोजेक्ट और चौथा चैलेंज ओपन थीम पर विभिन्न कार्यक्रम निःशुल्क रूप से आयोजित किए जाएंगे। जिसमे विधार्थी, शिक्षक, पर्यावरणविद्, वैज्ञानिक, सामाजिक कार्यकर्ता, आम जनता हिस्सा ले सकतें हैं। आयोजक संस्था इंस्टिट्यूशन ऑफ ग्रीन इंजीनियर्स आईजेन के अध्यक्ष डॉ एल रमेश ने बताया कि ग्रीन केयर सोसायटी इंडिया को उत्तर भारत, पूर्वी भारत एवं पश्चिम भारत में एस डी जी 6 स्वच्छ जल एवं स्वच्छता पर अधिकृत रूप से कार्यक्रम आयोजित करने का अवसर दिया गया है।
ग्रीन केयर सोसायटी इंडिया के साथ साथ अन्य तीन ग्लोबल पार्टनर्स थैंक्स विंग ग्रीन लवर्स फोरम बंगलादेश, ग्लोबल सस्टेनेबल फ्यूचर लंदन यूनाइटेड किंगडम एवं साईं राम इस्टीट्यूशन चेन्नई को भी जल एवं स्वच्छता पर नि:शुल्क कार्यक्रम करने का मौका मिला। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अध्यक्ष ग्लोबल सस्टेनेबल फ्यूचर्स तथा प्रोफेसर यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ एस्टेट मैनेजमेंट लंदन युनाइटेड किंगडम डॉ रेणुका ठाकोरे ने कहा कि विकासशील व अविकसित देशों में सतत विकास के लिए सशक्तिकरण तथा सक्षम बनाकर पर्यावरण एवं जल संरक्षण दिशा में कार्य करने की बहुत ही जरूरत है। उद्घाटन समारोह में इंस्टिट्यूशन ऑफ ग्रीन इंजीनियर्स के अंतर्राष्ट्रीय दिवस प्रमुख डॉ तनुजा बालासुंदरम, कोषाध्यक्ष डॉ कल्याण सागर, मंच संचालक के पवित्रा ने वर्ल्ड वाटर डे एक्शन चैलेंज कार्यक्रम के विस्तृत जानकारी दी। ग्रीन केयर सोसायटी इंडिया के पदाधिकारियों विष्णु महानंद, रूपेश गोयल, प्रवीण खरे, डॉ विकास अग्रवाल, ईश्वरी प्रसाद नायक, विजय शर्मा, सुरेश परमार, पंडित भागीरथी दुबे, गोवर्धन लाल बघेल, पंडित टिकेश्वर मिश्रा, योगेश बढ़ाई को जिम्मेदारी दिया गया।
0 Comments