जगदलपुर : नगरीय निकाय के महापौर, अध्यक्ष, के मानदेय दोगुना व निधि को डेढ़ गुना करने के लिये छत्तीसगढ़ के यशस्वी व संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सहृदय धन्यवाद प्रेषित किया-महापौर,श्रीमती सफीरा साहू।

जगदलपुर : नगरीय निकाय के महापौर, अध्यक्ष, के मानदेय दोगुना व निधि को डेढ़ गुना करने के लिये छत्तीसगढ़ के यशस्वी व संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सहृदय धन्यवाद प्रेषित किया-महापौर,श्रीमती सफीरा साहू।

छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह। महापौर श्रीमती सफीरा साहू ने नगरीय निकाय के महापौर, अध्यक्ष, के मानदेय दोगुना व निधि को डेढ़ गुना करने के लिये छत्तीसगढ़ के यशस्वी व संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सहृदय धन्यवाद प्रेषित किया है। 



महापौर श्रीमती सफीरा साहू ने बताया मार्च के प्रथम सप्ताह प्रदेश के महापौरो के साथ मुख्यमंत्री के साथ शहरों के विकास व अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर महत्वपूर्ण बैठक हुयी थी। बैठक मे महापौरो ने सयुंक्त पहल करते नगरीय निकाय के जनप्रतिनिधियों का मानदेय व महापौर व पार्षद निधि बढाने की मांग मुख्यमंत्री के समक्ष रखा था। हमारे मांगो को संवेदनशीलता दिखाते हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बधेल ने गुरुवार को प्रदेश के नगरीय निकाय के जनप्रतिनिधियों का मानदेय दोगुना करने के साथ निधि मे डेढ़ गुना वृद्धि करने की धोषणा कर दिया। मुख्यमंत्री के इस धोषणा से महापौरो,सभापति, अध्यक्ष,उपाध्यक्ष और सभी पार्षदों मे हर्ष व्यापत करते मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया है। 

महापौर ने बताया मुख्यमंत्री ने अपने धोषणा मे शहरों के विकास के लिये अधोसंरचना से करोड़ों रुपये भी देने की धोषणा कर अपनी मंशा विकास माडल पर जाहिर करते गढबो नवा छत्तीसगढ़ की मंशा पर आगे बढ़ने का कार्य किया है। महापौर श्रीमती सफीरा साहू ने कहा मुख्यमंत्री के इस धोषणा पर प्रदेश भर के नगरीय निकाय के जनप्रतिनिधियों मे हर्ष व्यापत करते संवेदनशील मुख्यमंत्री का धन्यवाद प्रेषित किया है।






Post a Comment

0 Comments