उत्कल दिवस के कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन

उत्कल दिवस के कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन



उत्कल दिवस के अवसर उत्कल भवन के निर्माण हेतु 5 लाख रुपए विधायक निधि से देने की घोषणा की



पार्षद निधि के दो लाख रुपए की लागत से निर्मित अतिरिक्त कक्ष का लोकार्पण किया



छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने शहर के शिव मंदिर वार्ड स्थित उत्कल भवन में एक अप्रैल उत्कल दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में शामिल हुए एवं समाज को उत्कल दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा उत्कल भवन के उत्थान के लिए अपने विधायक निधि से पांच लाख रुपए देने की घोषणा की।



इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की अविभाजित बंगाल एवं बिहार राज्य से अलग होकर 1 अप्रैल 1936 को अलग उड़ीसा राज्य की स्थापना की गई थी ,उत्कल राज्य के निर्माण में उत्कल गौरव मधुसूदन दास, उत्कल मणि गोप बन्धु दास, महाराज कृष्ण चंद्र गजपति, भक्त कवि मधूसुदन राव, पंडित नीलकंठ दास, व्यास कवि फकीर मोहन सेनापति, गंगाधर मेहेर, एवं कवि राधानाथ राय की भूमिका अतुलनीय रही, मां दंतेश्वरी की धरती से मैं उन्हें शत् शत् नमन करता हूं।



उत्कल प्रदेश की भाषा एवं साहित्य संस्कृति का अपना एक अलग ही स्थान है चार धाम में से एक धाम जगन्नाथ स्वामी का धाम हो या महाप्रभु लिंगराज मंदिर, कोणार्क का सूर्य मंदिर हो या धवल स्तूप इसका अपना एक अलग ही महत्व है बस्तर एवं उड़ीसा की संस्कृति एवं सभ्यता में काफी समानता है बस्तर एवं उड़ीसा में बेटी रोटी का संबंध रहा है बस्तर के विकास में उड़ीसा के लोगों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।



इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में वार्ड पार्षद श्रीमती त्रिवेणी रंधारी, लोकनाथ दास, विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा, वरिष्ठ नेता नवीन सिंह भदौरिया समेत समाज के अध्यक्ष प्रफुल्ल मिश्रा, उपाध्यक्ष श्याम महापात्र, उपाध्यक्ष उर्मिला आचार्य, सचिव विजय बेवर्ता, सह सचिव सतीश मिश्रा, संगठन सचिव राजेश दास, सहिला अध्यक्ष वंदना दास, महिला सचिव शुभ्रा दास, युवा अध्यक्ष रितेश दास जोशी, युवा सचिव सुमित महापात्र, वरिष्ठ नागरिक जोगेंद्र महापात्र जोगी, विरेन्द्र महापात्र, हेमंत मिश्रा, सुषमा सामंत, गायत्री आचार्य, मालती आचार्य, लंबोदर तिवारी, मुरारी दास, बामदेव मिश्रा, उमाकांत दास, विपिन बिहारी दास समेत समाज के लोग उपस्थित रहे।






Post a Comment

0 Comments