मानव तस्करी रोकथाम हेतु बस्तर पुलिस का अभियान

मानव तस्करी रोकथाम हेतु बस्तर पुलिस का अभियान



विधिक प्रावधानों की दीं गई जानकारी

 


ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर बस्तर पुलिस कर रही लोगों को जागरूक

 



छत्तीसगढ़ ( लोहण्डीगुड़ा-बस्तर ) ओम प्रकाश सिंह ।  उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा, अति. पुलिस अधीक्षक ओपी शर्मा के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक ललिता मेहर एवं लोहण्डीगुड़ा थाना प्रभारी तामेश चौहान के नेतृत्व में मानव तस्करी की रोकथाम हेतु आज मानव तस्करी निरोधक इकाई द्वारा ग्राम लोहण्डीगुड़ा के साप्ताहिक बाजार स्थल में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया था। 



जिसमें मानव तस्करी के संबंध में ग्रामीणों को जानकारी दी गई एवं मानव तस्करी अपराध पर दंड इत्यादि के प्रावधान के बारे में बताया गया ,साथ ही यह भी बताया गया कि अपने बच्चों को किसी अजनबी के साथ जाने से रोके एवं अनजान व्यक्ति से कोई भी चीज ग्रहण न करने दें। 



बताया गया की ग्रामीण क्षेत्र से लोग काम करने के लिए दूरस्थ राज्यों में जाकर दलाल के झांसे में आकर फँस जाते हैं तथा घर वापसी में उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है अतः इस संबंध में भी ग्रामीणों को निर्देश दिए गए कि जब भी बाहर कार्य करने जाएं तो उस जगह का नाम पता व एजेंट का पूरा पता ,ग्राम के सरपंच सचिव एवं अपने थाना में जरूर दर्ज करवाएं। 



इस कार्यक्रम में लोगों को नशा करने से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में भी बताया गया और नशा ना करने हेतु लोगों को प्रोत्साहित किया गया।




उपरोक्त कार्यक्रम में सरपंच श्रीमती मनीता मण्डावी, सचिव रमेश ठाकुर, ग्राम के अध्यापक सुरेश खापडे, तथा बाजार का दिन होने से लोहण्डीगुड़ा के साथ साथ आसपास के कई गाँवों से पधारे गणमान्य नागरिक इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे। अंत मे ग्रामीणों के द्वारा बस्तर पुलिस को यह आश्वासन दिया गया कि इस प्रकार की कोई घटना होने पर वे तत्काल इसकी सूचना बस्तर पुलिस को देंगे।






Post a Comment

0 Comments