ग्राम जावांगा में अदूड नंगा मॉयल मासा देवता का कसाड़ मेला हुआ आयोजित।

ग्राम जावांगा में अदूड नंगा मॉयल मासा देवता का कसाड़ मेला हुआ आयोजित।



छत्तीसगढ़ ( गीदम-दन्तेवाड़ा ) ओम प्रकाश सिंह । जिला दंतेवाड़ा गीदम विकास खंड के ग्राम जावंगा के पहाड़ सुरंग में स्तिथ अदूड नंगा मॉयल मासा देवता का कसाड़ मेला जावंगा के बुच्चा पारा में आयोजित किया गया। यह मेला 400 वर्ष से मानते आरहे हैं। 



गांव में सुख शांति, संपति वृद्धि, जल जंगल जमीन संरक्षण, जीवजंतु बचाओ, अच्छा फसल के लिए यह करसाड़ मनाया जाता है। गांव के रीति रिवाज परंपरा के हिसाब से सबेरे 10 बजे से पूजा प्रारंभ किया गया, अगले दिन सबेरे 7 बजे तक रात भर पूजा पाठ किया जाएगा। 


इस दौरान गांव के लोग अपने परंपरा के भेष भूषा धारण कर नाच गाना किए। गांव के ढोल नृत्य से सभी लोग झूम उठे। इस मेला में जावंगा के आस पास में स्तिथ गांवों से करीब 8000 लोग शामिल हुए है। 



गर्मी होने के कारण मेला में पेयजल की सुविधा भी किया गया। ग्राम पंचायत जावंगा के पूर्व सरपंच बोमडा राम कोवासी इस मेला का प्रमुख्यता, उद्देश्य और लाभ के बारे में जानकारी दी। 



और कहा कि ऐसी परंपरा आदिवासी संस्कृति, त्योहार बनाए रखना हमारी संस्कार तथा कर्तव्य है। गांव के मेला देखकर बच्चे, युवा, महिला, बुजुर्ग सभी बहुत ही आनंदित हुए।






Post a Comment

0 Comments