विश्व हिन्दू परिषद् मातृशक्ति के आह्वान पर निकली भव्य स्कूटी रैली
छत्तीसगढ़ ( जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । दो वर्ष कोरोना काल के बाद इस वर्ष चैत्र नवरात्रि के पहले दिन माँ शैलपुत्री की आराधना, दीप प्रज्वलित कर प्रारंभ किया जाएगा । इसी कड़ी में विश्व हिन्दू परिषद् मातृशक्ति प्रांत संयोजिका श्रीमती सरिता यादव जी ने बताया की आज चैत्र नवरात्र का पावन पर्व प्रारंभ हो रहा है सम्पूर्ण समाज नौ दिन तक माता की आराधना में लीन रहता है, सम्पूर्ण हिन्दू समाज के लिए यह नव वर्ष भी होता है, आज ही के दिन से हिन्दू नव वर्ष प्रारंभ होता है। उन्होंने नवरात्रि एवं हिन्दू नववर्ष की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारे पुराणों व इतिहास इन दिनों का महत्वपूर्ण स्थान है, इसी के साथ गुड़ी पड़वा व चेटी चंद महोत्सव की सभी को बधाई देते हुए मंगलमय जीवन की कामना की है।
बताया की हिन्दू नववर्ष पर मातृ शक्ति दुर्गावाहिनी के तत्वाधान में स्कूटी रैली निकाल कर भगवा मय जगदलपुर नगर में भ्रमण किया गया। जो कि दंतेश्वरी मंदिर प्रांगण से निकल कर महिलाओं और मातृशक्तियों के द्वारा बड़े हर्षोल्लास के साथ नृत्य करते हुए, विभिन्न वीरांगनाओं की वेशभूषा धारण किए, साथ ही भिन्न भिन्न नारो के साथ जैसे जय श्री राम, भारत माता की जय, देश की शक्ति मातृशक्ति, नारी के सम्मान में मातृशक्ति मैदान में गूंज उठा। मातृशक्ति हमारे सनातन धर्म के अनुरूप मातृशक्ति की गौरव गाथा प्रस्तुीकरण किया गया। रैली का चौक चौक में सभी समाजों के द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। रैली पैलेस रोड, संजय बाजार, अग्रसेन चौक, गुरु गोविंद सिंह चौक, चांदनी चौक, स्टेट बैंक, मेन रोड होते हुए गोल बाजार चौक और दंतेश्वरी मंदिर प्रांगण पहुंच कर रैली का समापन हुआ, जहां अंत में अंत में भारत माता की आरती कर, सभी आए मातृशक्ति, मीडिया, राम जन्मोत्सव समिति और कार्यक्रम की व्यवस्था संभालने वाले सभी जनो को धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम में उपस्थित दायित्व वान विश्व हिन्दू परिषद् मातृशक्ति से प्रांत संयोजक श्रीमती सरिता यादव, जिला सत्संग प्रमुख सुनीता भदौरिया, नगर संयोजिका श्रीमती कुसुम सिंह, ग्रामीण संयोजिका श्रीमती कुंभवती नायक,दुर्गा वाहिनी से जिला संयोजिका सुश्री विद्या सोनी , नगर संयोजिका कु. दीपांती सरदार, नगर सह संयोजिका कु. नीता साव साथ ही अनुसांगिक संगठन, विश्व हिन्दू परिषद् बजरंग दल के पदाधिकारी, दुर्गावाहिनी और मातृशक्ति, रामजन्मोत्सव समिति, राधा रमण भागवत समिती, जगदलपुर गायत्री परिवार, दंतेश्वरी सेवा वाहिनी, एकल परिवार, पंजाब सनातन धर्म सभा, महेश्वरी समाज, निषाद समाज, यादव समाज, साहू समाज, देवांगन समाज, ब्राह्मण समाज, समस्त आदिवासी समाज, गुजराती समाज, बंगीय समाज, कायस्थ समाज, सहित सभी समाजों की मात्र शक्तियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
0 Comments