भारत सरकार की अतिरिक्त सचिव उमादेवी ने की बस्तर जिले के विकास कार्यों की समीक्षा
छत्तीसगढ़ ( जगदलपुर ) बस्तर दर्पण । भारत सरकार के गृह विभाग में अतिरिक्त सचिव बीवी उमादेवी ने आज बस्तर जिले में संचालित विकास कार्यों की समीक्षा की। जगदलपुर स्थित जिला कार्यालय के प्रेरणा कक्ष में आयोजित बैठक में समीक्षा के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोहित व्यास ने बस्तर जिले में संचालित विकास कार्यों और नवाचारों की जानकारी दी।
भारतीय वन सेवा के 1987 बैच की छत्तीसगढ़ कैडर की अधिकारी उमादेवी ने बस्तर में युवोदय, बादल एकेडमी, कलागुड़ी, थिंक बी आदि कार्यों की प्रशंसा करते हुए आकांक्षी जिलों के लिए निर्धारित संकेतकों में उच्च स्थान बनाए रखने के लिए ऐसे विकास कार्यों पर जोर दिया, जिनका प्रभाव स्थाई हो।
उन्होंने कहा कि शासन के पास विकास कार्यों के लिए अनेक योजनाएं संचालित हैं तथा राशि भी पर्याप्त उपलब्ध है। उन्होंने इस दौरान शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण, रोजगार और कौशल प्रशिक्षण, वित्तीय समावेशन, कृषि एवं सिंचाई, पेयजल, विद्युत, सड़क एवं अन्य अधोसंरचना आदि क्षेत्रों में हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा की।
0 Comments