सत्रह प्रतिशत डी ए के लिये तीन दिन की निष्चित कालीन हड़ताल

सत्रह प्रतिशत डी ए के लिये तीन दिन की निष्चित कालीन हड़ताल

        
छत्तीसगढ़ ( रायपुर ) अश्वनी कुमार कौशिक ।  छत्तीसगढ़ राज्य के शासकीय कर्मचारियों एवं पेंशनरों को 17 प्रतिशत महंगाई भत्ता एरियर्स सहित तथा सांतवे वेतनमान के आधार पर गृह भाड़ा भत्ता की दो सूत्रीय मांग को लेकर आगामी11अप्रैल से13 अप्रैल तक महंगाई भत्ता संघर्ष मोर्चा के बैनर पर प्रदेश व्यापी हड़ताल रहेगी।



संघर्ष मोर्चा की दुर्ग में आयोजित संभाग स्तरीय बैठक में प्रदेश भर से आमंत्रित कर्मचारी संगठनों के प्रानताध्यक्षो ने आंदोलन के तीसरे चरण में तीन दिवसीय हड़ताल को पूरी ताकत के साथ सफल करने का आव्हान प्रदेश कर्मचारियो,अधिकारियों एवं शिक्षकों से किया है बैठक को संबोधित करते हुए छत्तीसगगढ़ शिक्षक कांग्रेस के प्रांताध्यक्ष एवं कर्मचारी अधिकारी महासंघ के प्रान्तीय संयोजक अनिल शुक्ला ने सोसल मीडिया में 5 प्रतिशत डी ए की घोषणा होने की चल रही खबरों पर खुलासा करते हुए कहा है कि केंद्र की मोदी सरकार के साथ साथ राजस्थान की गहलोत सरकार एवं महाराष्ट्र की उद्धव सरकार अपने कर्मचारियो को 34 प्रतिशत महँगाई भत्ता दे रही है तब छत्तीसगगढ़ की भूपेश सरकार किस आधार पर राज्य के कर्मचारियों एवं पेंशनरों को 17 प्रतिशत डी ए दे रही है जबकि बजट सत्र में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विधानसभा में घोषणा कर चुके हैं कि छत्तीसगढ़ की डीजीपी केंद्र की जीडीपी से3प्रतिशत ज्यादा है तथा प्रदेश पर कर्जा अन्य राज्यो की तुलना में कम है एवं आर्थिक स्थिति अच्छी है राज्य की आर्थिक स्थिति अच्छी होने के कारण मुख्यमंत्री ने पंचायत के सरपंच से लेकर जिलापंचायत अध्यक्ष तक तथा नगरीय निकाय के वार्ड पार्षद से लेकर महापौर तक के मानदेय को दुगना अभी हाल ही में वृद्धि की है उन परिस्थितिओं में लंबित17प्रतिशत से कम डी ए पर सरकार का आभार व्यक्त करना कर्मचारियो के साथ छल है क्योंकि सरकार अब तक कर्मचारियो के डी ए एरियर्स का हजारो करोड़ रुपए खा गई है राज्य के कर्मचारियों का प्रतिमाह औसतन चार हजार से अठारह हजार रुपए सिर्फ डी ए की आर्थिक क्षति हो रही है सातवें वेतनमान के आधार पर गृह भाड़ा भत्ता में औसतन प्रतिमाह दो हजार से आठ हजार रुपये का नुकसान हो रहा हैं इसलिये लड़ाई अब एकमुश्त सत्रह प्रतिशत डी ए की है बठैक को स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष ओ पी शर्मा,प्रदेश लिपिक कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष रोहित तिवारी, पटवारी संघ के प्रांताध्यक्ष कमलेश सिंह राजपूत, मैदानी स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष शिवकुमार पाण्डेय, विद्यालयीन शिक्षक कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष संजय तिवारी,पेंशन धारी कल्याण संघ के प्रांताध्यक्ष डी पी मनहर एवं विभिन्न कर्मचारी संघो के प्रतिनिधि के तौर पर आलोक मिश्रा, के एस जायसवाल, मोहसिन अली, राकेश तिवारी, रमेश चन्द्रवंशी, दीपक देवांगन, डी के लिल्हारे, पी आर ठाकुर,श्रीमती रुक्मणी वर्मा,राजेश द्विवेदी,योगेंद्र परगनिहा रोहित सिंह भदौरिया ने संबोधित किया बठैक में विशेष रूप से के के आडिल,मिथिला वर्मा, होलसाय वर्मा, एस डी मिश्रा,वी के सिंह,गजानंद वर्मा, ईश्वर लाल सोनी,के एस गौतम, अरुण राजपूत,सेवक राम गजपाल एवं घनश्याम सोनी उपस्थित थे।

प्रान्तीय संयोजक शुक्ला ने प्रदेश के सभी कर्मचारी संगठनों एवं कर्मचारियों से अपील किया है कि महँगाई भत्ता की लड़ाई किसी संगठन विशेष की नही बल्कि उनके स्वम के अधिकार एवं हक की लड़ाई है इस लिये सभी कर्मचारी स्व प्रेरित होकर 11 अप्रैल से 13अप्रैल तक तीन दिन का आकस्मिक अवकाश लेकर हड़ताल को सफल बनायें यह हड़ताल पूरे प्रदेश में है इसलिये सभी जिला के कर्मचारी एवं पेंशनर अपने अपने जिला मुख्यालय में सुबह ग्यारह बजे से तीन बजे तक पंडाल लगाकर धरना प्रदर्शन करेंगे सभी कार्यालय एवम शिक्षण संस्थान में जिला एवं ब्लॉक की टीम जाकर महँगाई भत्ता संघर्ष मोर्चा के निर्धारित प्रारूप में दो प्रतियो में आवेदन फार्म सभी अधिकारी एवं कर्मचारी से भरवाएंगे।





Post a Comment

0 Comments