मिलन संघ आड़ावाल द्वारा आयोजित गंगा वरण अधिवास कीर्तन ओरना कैंप में शामिल हुए संसदीय सचिव रेखचंद जैन
विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना कर मांगी छत्तीसगढ़ सहित बस्तर के सुख शांति समृद्धि की कामना
मिलन संघ संस्था आड़ावाल के द्वारा ओरना कैंप दुर्गा मंडप में आयोजित गंगा वरण अधिवास कीर्तन में तीन दिवसीय हरे रामा हरे कृष्णा भजन कीर्तन में शामिल हुए विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव ( नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग ) रेखचंद जैन
छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह। इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना कर छत्तीसगढ़ एवं बस्तर की सुख-समृद्धि एवं शांति की कामना करते हुए संकीर्तन का लाभ लिया एवं उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा की हमारी संस्कृति में के लिए कीर्तन-भजन आध्यात्मिकता एवं मानसिक शांति के लिए आवश्यक है मिलन संघ आड़ावाल द्वारा जो तीन दिवसीय गंगा वरण अधिवास कीर्तन हरे रामा हरे कृष्णा संकीर्तन का आयोजन किया गया है।
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ श्यामल मैत्रा,अमित दास, वासूदेव हालदार,श्याम घोष,मणीलाल हलदार, विकास, भारती दास, तुलसी, लक्ष्मी दास,पार्वती मालाकार, पूर्णीमा पाल एवं शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री हेमु उपाध्याय विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा इंटक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विजय सिंह इंटक कांग्रेस के अध्यक्ष कुलदीप सिंह भदौरिया समेत श्रद्धालू उपस्थित रहे।
0 Comments