सूदूर संवेदनशील वनांचल कोलेंग के मेला मंडई में शामिल हुए संसदीय सचिव रेखचंद जैन

सूदूर संवेदनशील वनांचल कोलेंग के मेला मंडई में शामिल हुए संसदीय सचिव रेखचंद जैन



मा बास्ता मुण्डीन माता की विधि विधान से पूजा अर्चना कर मांगी छत्तीसगढ़ एवं बस्तर के सुख शांति समृद्धि की कामना



छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव (नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग)रेखचंद जैन ने सूदूर संवेदनशील वनांचल कोलेंग के मेला मंडई में शामिल हुए एवं विधि विधान से पूजा अर्चना कर छत्तीसगढ़ राज्य एवं बस्तर के कुशल मंगल शांति समृद्धि की कामना की।



इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा अनुरूप आदिवासी संस्कृति एवं मान्यताओं को आगे बढ़ाने के लिए हमारी सरकार लगातार कार्य कर रही है गांव गांव में देव गुड़ियों का संरक्षण एवं संवर्धन किया जा रहा है उन्होंने कहा की माता गुड़ी एवं मेला मंडई का हमारे आदिम संस्कृति में विशिष्ट स्थान है। 



मेला मंडई ना केवल हमारी आस्था से जुड़ा हुआ है वरण यह लोगों के मेल मिलाप का भी महत्वपूर्ण स्थान है आज हमारे सरकार के बनने के बाद हम अपनी विशिष्ट संस्कृति को संरक्षित करने के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं तथा इस हेतु धन की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी आज सूदूरवर्ती संवेदनशील वनांचल क्षेत्र कोलेंग में मां बास्ता मुंणडीन माता से क्षेत्र के लोगों के शांति समृद्धि की कामना करते हैं उन्होंने कहा की कोलेंग क्षेत्र जो कभी संवेदनशील क्षेत्र माना जाता था। 



आज विकास की मुख्यधारा से जुड गया है आज कोलेंग तक पहुंचने के लिए शानदार सड़क का निर्माण किया गया है जिससे की इस क्षेत्र के कोलेंग,कांदानार छंदगुर ,गुंडागढ, पंचायत विकास की मुख्यधारा से जुड गए हैं यह क्षेत्र जो कभी अंधकार में डूबा रहता था आज यहां सभी पंचायतों में बिजली पहुंच गयी है।



इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री गौरनाथ नाग, हेमू उपाध्याय विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा, पार्षद सुर्या पाणी,इंटक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विजय सिंह इंटक जिलाध्यक्ष कुलदीप सिंह भदौरिया जनपद सदस्य सोनमती नाग सरपंच कोलेंग सोनादयी नाग उप सरपंच लालाराम नाग, माता पुजारी फगनू राम बघेल, माता पुजारी फूलसिंह बघेल, मावली पुजारी दियारू राम नागेश,समदू राम नाग,श्याम सुन्दर नाग,कांदानार सरपंच सुखदेई बघेल,उप सरपंच हरमा राम वट्टी ,सखाराम ,मुण्डागढ सरपंच रामसिंह एवं छिंदगूर सरपंच चंपा नाग समेत बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।






Post a Comment

0 Comments