पृथ्वी दिवस के अवसर पर तुसेल में बच्चों ने जाना प्रकृति का महत्व

पृथ्वी दिवस के अवसर पर तुसेल में बच्चों ने जाना प्रकृति का महत्व

छत्तीसगढ़ ( जगदलपुर ) बस्तर दर्पण ।  लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा आज विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर ’मोर गांव मोर पानी’ के तहत ग्राम तुसेल में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अनुविभागीय अधिकारी पी. सी. जैन ने की। कार्यक्रम में पेंटिंग प्रदर्शनी लगाकर बच्चों को पृथ्वी पर पाए जाने वाले हवा, पेड़, पौधे, मिट्टी, जीवन, एवं जल के गहरे संबंध को समझाया गया। प्रदर्शनी में समझाएं गए पृथ्वी जल के संबंध में प्रश्न पूछ कर प्रत्येक सही जवाब देने वाले को इनाम दिया गया।




प्रत्येक बच्चों को सागौन, इमली, काजू, सिवना, चार, भेलवां, सीताफल आदि के बीज को देते हुए इसके पौधे बनाकर लाने को कहा गया, जिससे इन पौधों का रोपण कर हरियाली बचाई जा सके। इस दौरान बच्चों जंगल भ्रमण कराया गया और धरती की जरूरत को देखते हुए इनके रक्षा का संकल्प दिलाया गया। 



बच्चों को सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से भी जीवन में वन के महत्व को बताया गया।
इस अवसर पर गांव के सरपंच लकमू नागेश सी. ए. सी. गोपाल पानीग्रही एवं प्रधान अध्यापक मुकेश कुमार जैन शिक्षिका श्रीमती आशा लता नाग व श्रीमती इंद्राणी साहू ने प्रदर्शनी का निरीक्षण किया एवं पुरस्कार व मोमेंटो वितरण किया। आई. ई. सी. ज्योत्सना सूना द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।






Post a Comment

0 Comments