झीरम घाटी स्मारक के निर्माण कार्य में देरी पर कलेक्टर ने जताई नाराजगी

झीरम घाटी स्मारक के निर्माण कार्य में देरी पर कलेक्टर ने जताई नाराजगी

लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से मांगा स्पष्टीकरण

छत्तीसगढ़ ( जगदलपुर ) बस्तर दर्पण ।  कलेक्टर रजत बंसल ने झीरम शहीद स्मारक के निर्माण कार्य में हो रहे विलंब पर गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से स्पष्टीकरण माँगा है। कलेक्टर बंसल बुधवार को स्मारक निर्माण कार्य का निरीक्षण करने लालबाग मैदान पहुँचे थे। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को शहादत दिवस के पहले निर्माण कार्य को पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिए। 



इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोहित व्यास, नगर निगम आयुक्त प्रेम पटेल, अनुविभागीय दण्डाधिकारी दिनेश नाग, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता एके सिंह, राजीव बतरा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। ज्ञात हो कि 25 मई 2013 को झीरम घाटी में शहीद हुए जनप्रतिनिधियों और सुरक्षा कर्मियों के लिए लालबाग मैदान में स्मारक का निर्माण किया जा रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा अक्टूबर 2020 को स्मारक स्थल का भूमिपूजन किया गया था।



धरमपुरा क्रीड़ा परिसर के विकास कार्य का अवलोकन

कलेक्टर और सीईओ जिला पंचायत ने धरमपुरा स्थित क्रीड़ा परिसर में किए जा रहे विकास कार्य का अवलोकन किया। उन्होंने निर्माण एजेंसी को कार्य जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए।

ज्ञानगुड़ी में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण

यूपीएससी, सीजीपीएससी सहित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं को बस्तर जिला प्रशासन द्वारा ज्ञानगुड़ी के माध्यम से किए जा सहयोग के अंतर्गत अब बाहरी युवाओं को आवासीय सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। आज कलेक्टर बंसल ने इसके लिए धरमपुरा स्थित ट्रांजिस्ट हाॅस्टल का अवलोकन करते हुए यहां आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया।






Post a Comment

0 Comments