मेन रोड स्थित किरी स्टोर नामक कपडे की दुकान में हुई चोरी की घटना के 12 घंटे के भीतर रकम के साथ आरोपी को गिरफ्तार करने में बस्तर पुलिस को मिली सफलता।
घटना के 12 घण्टे के भीतर मामले का आरोपी रकम के साथ पुलिस के गिरफ्त में।
दिनांक 12.05.2022 को दुकान से नगदी रकम की हुई थी चोरी।
जप्ती में 5 लाख रूपये नगद बरामद।
दुकान का नौकर ही निकला मामले का आरोपी।
नाम आरोपी -
राकेश कुमार करटामी पिता लखमा राम करटामी नि0 तोंगपाल जिला सुकमा।
छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में बस्तर जिले में थाना कोतवाली क्षेत्र स्थित मेनरोड किरी स्टोर की दुकान में दिनांक 12.05.2022 के रात्रि में घुसकर नगदी रकम की चोरी की वारदात को सुलझाने में बस्तर पुलिस को बडी सफलता मिली है। ज्ञात हो कि दिनांक 12.05.2022 के मेनरोड स्थित किरी स्टोर से अज्ञात चोर के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम देकर दुकान से नगदी रकम लगभग 6 लाख 50 हजार रूपये नगद राशि की चोरी किया गया था। उक्त घटना पर दुकान संचालक चिमनाराम खत्री कीे रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अप.क्र. 175/22 धारा 457,380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया था।
कामगारों से पूछताछ करने के दौरान एक संदिग्ध की पहचान किया गया जिससे थाना लाकर पूछताछ किया गया जिसने घटना को अंजाम देना स्वीकार करते हुए अपना नाम राकेश कुमार करटामी पिता लखमा राम करटामी उम्र 20 वर्ष निवासी तोंगपाल जिला सुकमा का होना बताया जो घटना के 4 दिन पूर्व ही दुकान में काम करने आया था और दिनांक 12.05.2022 को रात्रि में दुकान की छत से अंदर प्रवेश किया और अंदर रखे गल्ले से नगदी रकम को चोरी कर ले जाना बताया। जिसके कब्जे से 5 लाख रूपये नगद उसके हाल निवास ग्राम पामेला थाना परपा से उसके बताये अनुसार बरामद किया गया है। मामला थाना कोतवाली में विवेचनाधीन है अग्रिम कार्यवाही बाद माननीय न्यायालय पेश किया जायेगा।
0 Comments