अक्ती तिहार 2022 एवं माटी पूजन का सफल आयोजन

अक्ती तिहार 2022 एवं माटी पूजन का सफल आयोजन



छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर द्वारा वृहद् रूप से अक्ती तिहार 2022 एवं माटी पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसका ऑनलाइन माध्यम से प्रसारण शहीद गुंडाधूर कृषि महाविद्यालय सभागार में सफलता पूर्वक किया गया। 



इस कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का किसानों एवं वैज्ञानिकों को परंपरागत खेती की विधियों के फायदों को विस्तार पूर्वक बताते हुये अक्ती त्यौहार एवं माटी पूजन की बधाई सन्देश प्रेषित की तथा इस अवसर पर समस्त किसानों एवं पर्यावरण को सुरक्षित रखते हुए खेती करने की शपथ दिलाई, इस अवसर पर माननीय मंत्री कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग रविन्द्र चौबे एवं इंदिरा गाँधी कृषि कृषि विश्विद्यालय के माननीय कुलपति डॉ गिरीश चंदेल ने भी अक्ती तिहार के अवसर पर बधाई सन्देश प्रेषित करते हुये। 



किसानों को संबोधित किया। इस अवसर पर शहीद गुंडाधूर कृषि महाविद्यालय, उद्यानिकी महाविद्यालय एवं अनुसन्धान केन्द्र, कृषि विज्ञान केंद्र, कृषि, उद्यानिकी, मत्स्य एवं पशु चिकित्सा सेवायें विभाग के संयुक्त तत्वाधान में अक्ती तिहार 2022 एवं माटी पूजन कार्यक्रम का आयोजन शहीद गुंडाधूर कृषि महाविद्यालय सभागार में हुआ, इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय अध्यक्ष बस्तर विकास प्राधिकरण लखेश्वर बघेल थे।

 

विशिष्ट अतिथि माननीय विधायक जगदलपुर रेखचंद जैन, सभापति नगर निगम जगदालपुर श्रीमती कविता साहू, मा.कलेक्टर रजत बंसल (आई ए एस), मा. मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिलापंचायत रोहित व्यास (आई ए एस ), डॉ आर. एस. नेताम अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय, डॉ ए. के. ठाकुर, अधिष्ठाता उद्यानिकी महाविद्यालय, डॉ राहुल साहू, प्रभारी प्रमुख कृषि विज्ञान केन्द्र, उपसंचालक कृषि एस. एस. सेवता, उपसंचालक उद्यानिकी अजय कुशवाहा, उपसंचालक मत्स्य मोहन राणा एवं संयुक्त संचालक पशु चिकित्सा सेवा देवांगन, कृषि महाविद्यालय एवं उद्यानिकी महाविद्यायल तथा कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक गण, कृषि, उद्यानिकी, मत्स्य एवं पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा 500 से अधिक की संख्या में कृषक महिला कृषक तथा मवाविद्यालयीन छात्र छात्राएं उपस्थित थे। 



अक्ती तिहार कार्यक्रम में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथियों द्वारा माटी पूजन, महाविद्यालय तथा विभागों द्वरा लगाए गये प्रदर्शनी का अवलोकन, तथा छात्र छात्राओं को सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रमाण पत्र वितरण एवं चयनित कृषकों को बीज -  बीज सामग्री तथा मछली जाल व कीट इत्यादि का वितरण किया गया।






Post a Comment

0 Comments