जापान में होने वाले एशियन गेम्स 2026, के लिए छत्तीसगढ़ से खिलाड़ियों को तैयारकरना एंव सुविधाएं प्रदान करने हेतु।

जापान में होने वाले एशियन गेम्स 2026, के लिए छत्तीसगढ़ से खिलाड़ियों को तैयारकरना एंव सुविधाएं प्रदान करने हेतु।

छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । जु-जीत्सु एसोसिएशन आफ इंडिया के महासचिव विनय कुमार जोशी के द्वारा दिए हुए लक्ष्य जापान में होने वाले एशियन गेम्स 2026, के लिए छत्तीसगढ़ से खिलाड़ियों को तैयार करना एंव सुविधाएं प्रदान करने हेतु छत्तीसगढ़ के समस्त जिलों में जिला संघ का गठन करना एवं प्रशिक्षण केन्द्र खोलना है।




जु-जीत्सु एसोसिएशन आफ छत्तीसगढ़ के चेयरमैन आरिफ शेख (आई०पी०एस०) के मार्गदशन एवं अध्यक्ष जितेन्द्र शर्मा के
निर्देशानुसार बस्तर में जु-जीत्सु एसोसिएशन आफ बस्तर जिला का गठन करना है। प्रदेश संघ के महासचिव राणा अजय सिंह ने जानकारी दी कि बस्तर क्षेत्र के खिलाड़ी शारीरिक रूप से बहुत मजबुत होते है जु-जीत्सु एक मार्शल आर्ट खेल है जिसमे यहां के खिलाड़ियों को इसका लाभ मिलेगा वर्तमान में प्रदेश सरकार के द्वारा खेलबो जितबो गढ़गो नवा छत्तीसगढ़ के तर्ज पर जु-जीत्सु खेल को प्रोत्साहन करने के लिए बस्तर में जिला संघ का गठन कर विशेष प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा। यह खेल भारत सरकार एवं एशियन ओलंपिक युनियन से मान्यता प्राप्त है एवं 2018 से एशियन खेलो में खेला जा रहा है।
बस्तर एवं प्रदेश के खिलाड़ियों का चयन भारतीय टीम में हो सके इस उद्देश्य को लेकर 13 से 15 मार्च तक राजनांदगांव में प्रशिक्षण
शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें बस्तर का प्रतिनिधित्व करते हुए यतिश्वर राव ने भाग लिया।
बस्तर खेलो का गढ़ रहा है यहां के खेलप्रेमि एवं निवासी खेलों के लिए समर्पित रहे है जिला संघ का मुख्य उद्देश्य जु-जीत्सु
खेल को बस्तर में बढ़ावा देना है।

एसोसिएशन गेम्स 2026 के लिये छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी को तैयार किया  जाये।

जिससे यहां के खिलाडी भी राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर एवं प्रदेश को दिए गए लक्ष्य एशियन गेम्स 2026 की प्रतियोगिता में भाग ले सके प्रदेश संघ के कोषाध्यक्ष सुरेश प्रसाद शांडिल्य ने जानकारी दी कि जु-जीत्सु बालक एवं बालिका वर्ग में चार इंवेन्ट होते है जिसमे प्रथम जु-जीत्सु नेवाजा, द्वितीय जु-जीत्सु फाइटिंग, तृीतीय जु-जीत्सु डुओ, एवं चतुर्थ जु-जीत्सु शों जो कि एक प्रदर्शन है।

जु-जीत्सु एसोसिएशन आफॅ बस्तर का गठन दिनांक 27 मई 2022 को किया गया जिसमें प्रदेश संघ से चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में बाबुराव जनबंधु उपस्थित थे जिला संघ में संरक्षक निवास मद्दी एवं जयंत नायडु, अध्यक्ष राणा घोष, उपाध्यक्ष राहुल यादव, गजेन्द्र साहू, सचिव यतिश्वर राव, कोषाध्यक्ष दिलीप दास, मुख्य सलाहकार यशवर्धन राव, मिडीया सुब्बाराव को चुना गया चुनाव के उपरांत अध्यक्ष राणा घोष ने बताया की बस्तर में इस खेल की बहुत अधिक संभावनाएं है 2026 के लक्ष्य हेतु खिलाड़ियो को सभी सुविधा प्रदान करने का प्रयास किया जाएगा।






Post a Comment

0 Comments