प्रदेश में पहली बार आधार जनसमस्या निवारण शिविर जगदलपुर में 23 और 24 मई को
छत्तीसगढ़ ( जगदलपुर ) बस्तर दर्पण । प्रदेश में पहली बार आधार जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन दिनांक 23 एवं 24 मई को सुबह 10.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक शिविर का आयोजन जगदलपुर जिला पंचायत कार्यालय के सामने स्थित के डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी टाऊन हाल में किया जाएगा।
इस शिविर में कई नामांकन के बाद भी आधार प्राप्त नहीं होना, बायोमेट्रिक्स या डेमोग्राफिक्स (पता) को अपडेट करने में आने वाली समस्या, जन्मतिथि, नाम, लिंग को अद्यतन करने की समस्या, ई-आधार डाउनलोड में आ रही समस्या, मोबाइल अपडेट होने के बाद भी ओटीपी नहीं मिल पाने की समस्या आदि का समाधान किया जाएगा। आधार जनसमस्या निवारण शिविर में भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के अतिरिक्त महानिदेशक सहित वरिष्ठ अधिकारियों तथा तकनीकी दल के के सदस्यों द्वारा आधार से संबंधित समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। आधार से संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए हितग्राहियों को अपने साथ परिचय पत्र (वोटर कार्ड) राशन कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, जन्मतिथि के उल्लेख के साथ अंकसूची एवं पुराना आधार कार्ड शिविर में अनिवार्यतः लेकर आने का आग्रह किया गया है।
0 Comments