चित्रकोट जलप्रपात से कूद युवती का शव 27 घंटे बाद बरामद -टीआई, टामेश्वर चौहान।
छत्तीसगढ़ ( लोहण्डीगुड़ा-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । शुक्रवार दोपहर 1बजे के लगभग चित्रकोट जलप्रपात से एक महिला ने छलांग लगा दी जलप्रपात से कूदी महिला का शव आज 27 घंटे बाद खोज निकाला गया हैं।
पुलिस व एसडीआरएफ की टीम रात में रेस्क्यू आपरेशन चलाया, लेकिन सफलता नहीं मिली। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महिला को आगे बढ़ाता देख ऊपर मौजूद लोगों ने महिला को वापस आने के लिए आवाज लगाने लगे इसी बीच वहां मौजूद पर्यटकों ने महिला के ऊपर से नीचे की ओर छलांग लगाते देखा और मौत के मंज़र का नीचे खड़े पर्यटकों ने लाईव विडियो बना डाला जो कुछ ही देर में आग की तरह सोशल मीडिया में वायरल हो गया।
पुलिस शव की पहचान व आसपास के ग्रामीणों से पुछताछ करने में लगी हुई हैं। महिला के शव को पंचनामा कर पोस्ट मार्टम के लिए शवगृह भेजा गया हैं। महिला के पास कोई पहचान पत्र, आईडी ना मिलने के कारण शव को परिजन के आने तक सुरक्षित रख गया हैं।
0 Comments