मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिले के किसानों, भूमिहीन मजदूरों, पशुपालकों को दी 5 करोड़ 45 लाख रूपए की सौगात
किसानों एवं भूमिहीनों को मिल रहा न्याय -विधायक चन्दन कश्यप
राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत राज्य के 6 हजार 512 किसानों को पहली किश्त के रूप में मिले 5 करोड़ 36 लाख 67 हजार रूपए
छत्तीसगढ़ ( नारायणपुर ) ओम प्रकाश सिंह । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर अपने निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राज्य के 26 लाख 68 हजार से अधिक किसानों, भूमिहीन कृषि मजदूरों, पशुपालकों एवं समूह से जुड़ी महिलाओं को 1804 करोड़ 50 लाख रूपए की राशि सीधे उनके बैंक खातों में अंतरित की। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये आयोजित हुए इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष एवं विधयाक चन्दन कश्यप रहे। इस अवसर पर विधायक कश्यप ने कहा कि अब किसानों एवं भूमिहीनों को मिलने लग गया है।
उन्होंने कार्यक्रम की जानकारी देते हुये बताया कि आज के कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री भूपेश द्वारा राजीव गांधी किसान न्याय योजना अंतर्गत 6 हजार 512 किसानों को पहली किश्त के रूप में मिले 5 करोड़ 36 लाख 67 हजार रूपए, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के अंतर्गत 436 हितग्राहियों को वर्ष 2022-23 की प्रथम किश्त के रूप में 8 लाख 72 हजार रुपए की राशि जारी की गयी है। उन्होंने जानकारी दी की योजना के तहत अब वार्षिक सहायता राशि 6 हजार रुपए से बढ़ाकर 7 हजार रुपए कर दी गई है।
इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती श्यामबती नेताम, जिला पंचायत उपाध्यक्ष देवनाथ उसेंडी, अबूझमाड़ विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्रीमती कमली लेकाम, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष पण्डीराम वड्डे, नगरपालिका उपाध्यक्ष प्रमोद नैलवाल, सांसद प्रतिनिधि अजय देशमुख, युवा पार्षद अमित भद्र, विजय सलाम, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि रजनू नेताम, शिवकुमार पांडेय, कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी, सीईओ देवेश ध्रुव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज चंद्राकर के अलावा जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।
0 Comments