मुख्यमंत्री बघेल ने किया१४ नगर निगमों में मुख्यमंत्री मितान योजना का शुभारंभ
जगदलपुर नगर निगम को योजना के लिए महापौर ने मुख्यमंत्री के प्रति जताया आभार
छत्तीसगढ़ ( जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा आज प्रदेश के१४ नगर निगमों में मुख्यमंत्री मितान योजना का शुभारंभ वीडिओ कांन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया। इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण जगदलपुर के नगर निगम सभाकक्ष में किया गया।
इस अवसर पर संसदीय सचिव रेखचंद जैन, चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम, महापौर श्रीमती सफीरा साहू, नगर निगम अध्यक्ष श्रीमती कविता साहू, मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष एमआर निषाद, एमआईसी सदस्य यशवर्धन राव, उदयनाथ जेम्स, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोहित व्यास, नगर निगम आयुक्त प्रेम पटेल, एडीएम दिनेश नाग सहित पार्षदगण एवं अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए।
नागरिकों को मूल निवास प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र, आय प्रमाणपत्र, दस्तावेज के नकल के लिए अनुरोध, जन्म मृत्यु प्रमाणपत्र, गैर डिजिटाइज्ड (भूमि रिकॉर्ड की प्रति),विवाह पंजीकरण प्रमाणपत्र, दुकान पंजीकरण, भूमि की जानकारी, जन्म प्रमाणपत्र सुधार, मृत्यु प्रमाणपत्र सुधार, विवाह प्रमाणपत्र सुधार आदि नागरिक सेंवाये धर बैठे प्रदान किया जायेगा। शासन की महत्वपूर्ण योजना मे संबंधित आवेदकों को प्रमाणपत्र "मितान" द्वारा उनके घर पर प्रदान किया जायेगा। इस योजना का लाभ सहजता से शहर के नागरिकों को मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए नागरिकों को१४५४५ नंबर पर सिर्फ फोन करने की आवश्यकता है। इस योजना के सतत निगरानी की बात भी उन्होंने की।
0 Comments