‘‘आमचो कुटूम्ब’’ पुलिस आवासीय परिसर का मुख्यमंत्री, छ.ग. शासन द्वारा जगदलपुर में उद्धाटन की गई।
●उल्लेखनीय है कि बस्तर जिला में पुलिस आवासीय परिसर को स्थानीय हल्बी भाषा में ‘‘आमचो कुटूम्ब’’ का नाम दिया गया है, जिसका हिन्दी में अर्थ ‘‘हमारा परिवार’’ होता है।
● पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज सुंदरराज पी. द्वारा पुलिस बल सदस्य एवं सहायक आरक्षकों के हित में शासन द्वारा विगत दिनों में पुरानी पेंशन की बहाली एवं डिस्ट्रिक्ट स्ट्राईक फोर्स (DSF) का गठन जैसे महत्वपूर्ण निर्णय हेतु शासन को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
● माननीय मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पुलिस आवासीय परिसर का उद्घाटन करते हुये बस्तर संभाग अंतर्गत पुलिस एवं सुरक्षाबलों द्वारा क्षेत्र की शांति और सुरक्षा व्यवस्था हेतु किये जा रहे कार्यों की सराहना करते हुये पुलिस बल के सदस्यों के कल्याणकारी गतिविधियों से संबंधित विषयों पर शासन द्वारा लिये गये निर्णय का जिक्र किया गया।
● कार्यक्रम के दौरान पुलिस बल के सदस्यों की मांग पर माननीय मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा बस्तर संभाग के 7 जिला मुख्यालय में पुलिस बल सदस्यों की उपयोग के लिए स्वच्छ एवं पौष्टिक आहार हेतु उचित मूल्य की ‘आमचो पुलिस कैन्टीन ’ स्थापना घोषणा की गई।
● रक्षित केन्द्र परिसर जगदलपुर में आयोजित ‘‘आमचो कुटूम्ब’’ पुलिस आवासीय परिसर का लोकार्पण, पुलिस परिजनों से भेंट मुलाकात कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री कवासी लखमा, बस्तर सांसद दीपक बैज, विधायक जगदलपुर रेखचंद जैन सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण एवं अन्य अतिथिगण उपस्थित रहे।
● वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बस्तर जितेन्द्र सिंह मीणा द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुये शासन द्वारा पुलिस बल सदस्यों हेतु किये जा कल्याणकारी सुविधाएं के लिए आभार व्यक्त किया गया।
0 Comments