दंतेवाड़ा में तेज बारिश/तुफान एवं ओलावृष्टि के कारण जवानों के रहने वाली बैरक, बाथरूम, मैस स्टोर, कैंटीन व एम०टी० पार्क एवं सरकारी सम्पत्ति को भारी नुकसान पहुँचा
महत्वपूर्ण आधारभूत संरचना जवान हुए परेशान।
231 बटालियन जावंगा गीदम, दंतेवाड़ा
छत्तीसगढ़ ( जावंगा गीदम-दन्तेवाड़ा ) ओम प्रकाश सिंह । 231 बटालियन जावंगा गीदम, दंतेवाड़ा में तेज बारिश/तुफान एवं ओलावृष्टि के कारण क्षतिग्रस्त हुई महत्वपूर्ण आधारभूत संरचना जवान हुए परेशान।
दिनांक 17/05/2022 को शाम के समय लगभग 6:00 बजे 231 बटालियन मुख्यालय जावंगा गीदम, दंतेवाड़ा में तेज बारिश/तुफान एवं ओलावृष्टि के कारण जवानों के रहने वाली बैरक, बाथरूम, मैस स्टोर, कैंटीन व एम०टी० पार्क एवं सरकारी सम्पत्ति को भारी नुकसान पहुँचा है मौके पर बटालियन में मौजूद सुरेन्द्र सिंह कमाण्ड़ेंट 231बटालियन द्वारा क्षतिग्रस्त हुए ईमारतों का मुआयना किया।
जान माल व संपत्ति के नुकसान का जायजा लिया। बड़े सौभाग्य की बात है इतने भीषण तुफान में सभी जवान सुरक्षित है। संपत्ति के नुकसान का आकलन कर उसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को भी दी गई। कमाण्डेंट महोदय ने जवानों के लिए आवश्यक सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए संबंधित अधिकारियों से पत्राचार भी किया।
0 Comments