कला जत्था के माध्यम से शासकीय योजनाओं की दी जा रही जानकारी

कला जत्था के माध्यम से शासकीय योजनाओं की दी जा रही जानकारी


छत्तीसगढ़ ( जगदलपुर ) बस्तर दर्पण ।  राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी कला जत्था के माध्यम से जिले में दिया जा रहा हैं। कला जत्था द्वारा जिले के विभिन्न ग्रामों में किए जा रहे कार्यक्रम का बेहतर प्रतिसाद मिल रहा है। 



कलेक्टर रजत बंसल के मार्गदर्शन में जनसंपर्क विभाग के द्वारा जिले के सभी विकासखंडों के चिन्हांकित किए गांवों और साप्ताहिक हाट-बाजार में कला जत्था की टीम शासकीय योजनाओं पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किया जा रहा है। साथ ही शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार सामाग्री का वितरण भी किया जा रहा है।




जिले में लोक नाट्य दल विलेज डेव्हलपमेंट सोसायटी जगदलपुर, सोशियल वेलफेयर सोसायटी जगदलपुर और रिंगी चिंगी डण्डा लोकनृत्य बस्तर द्वारा विभिन्न गांवों में प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जा रही है। इसी क्रम में जिले के धुरागांव, उसरीबेड़ा, अलनार, भानपुरी, जामगांव, बड़ेकिलेपाल में कला जत्था द्वारा मनोरंजक ढंग से कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिसका ग्रामीणों ने लुफ्त उठाया।






Post a Comment

0 Comments