ऐसी गलती आप भूलकर भी न करे, अन्यथा आपका व्हाट्सएप भी हैक हो सकता है।
छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । इन दिनों व्हाट्सएप के माध्यम से तेजी से एक फ्रॉड हो रहा ।
इसमें साइबर अपराधी एक बैंक या टेलीकॉम कंपनि का एम्प्लॉयमेंट बनकर कॉल कर रहा और फिर आपका नेटवर्क अच्छा चले इसके लिए वो एक नंबर दे रहा।
अलग अलग कंपनी के लिए अलग अलग नंबर है।
जियो-401<10 अंको का मोबाइल नम्बर>
एयरटेल-61<10 अंको का मोबाइल नम्बर>
बीएसएनएल-61<10 अंको का मोबाइल नम्बर>
वोडाफोनआइडिया-21<10 अंको का मोबाइल नम्बर>
इसे डायल करते ही आपके फोन का कॉल हैकर के पास " forwarded " हो जाता है।और वो आपके व्हाट्सएप को हैक कर आपके रिश्तेदारों से पैसे मांगते है।
अतः सतर्क रहे सावधान रहे!
0 Comments