टेलिफोनिक फ्राड के मामले में बस्तर पुलिस की बडी कार्यवाही।
एक आरोपी के विरूद्ध बोधघाट पुलिस एवं साईबर सेल की कार्यवाही।
व्हाट्सअप पर कुंडली दोष बताकर की जाती थी ठगी। 2,65,000/- रूपये की हुई थी ठगी।
आरोपी जलंधर पंजाब का निवासी।
आरोपी से एक मोबाईल फोन बरामद।
नाम आरोपी-
पंकज कुमार पिता मनोज कुमार उम्र 29 वर्ष निवासी मकान नंबर 58 ए बस्ती पीर दाद रोहणी कालोनी जलंधर पंजाब।
छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन मेें बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों पर लगातार कार्यवाही किया जा रहा है, एवं टेलिफोनिक फ्राड के मामले में बस्तर पुलिस के द्वारा विशेष रूची लेकर कार्य किया जा रहा है। इसी तारतम्य में मोबाईल फोन, व्हाट्सअप के माध्यम से आनलाईन ठगी करने वाले आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को बडी सफलता मिली है।
उक्त टीम के द्वारा जलंधर पंजाब में तकनीकी साक्ष्यों एवं संदेह के आधार पर एक व्यक्ति को पकडा गया जिसने अपना नाम पंकज कुमार बताया। पुछताछ करने संदेही ने प्रार्थिया अंजू तोमर की पुत्री को मोबाईल फोन, व्हाट्सअप के माध्यम से आनलाईन ठगी करना स्वीकार किया एवं इसके द्वारा बताया गया कि प्रार्थिया की पुत्री से मोबाईल पर संम्र्पक कर कुंडली देखने, कुंडली के गुण दोष बताने एवं प्रार्थिया की पुत्री के कुंडली में दोष होना बताकर, निवारण करने के नाम पर अलग अलग किस्तो में पेटीएम के माध्यम से कुल 2,65,000/-रूपये की ठगी करना स्वीकार किया। आरोपी से एक मोबाईल फोन बरामद हुआ है। आरोपी को आज दिनांक विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया गया।
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी -
0 Comments