गोल बाजार में लुटपाट करने वाले आरोपियों को पकड़ने में थाना सिटी कोतवाली पुलिस को मिली सफलता-टीआई, एमन साहू।
शातिर अपराधियों द्वारा प्रार्थिया को घड़ी में टाईम पुछने के बहाने आकर छिंना था बैग
आरोपियों के खिलाफ सिटी कोतवाली में मामला दर्ज कर,कार्यवाही किया गया
आरोपियों से नगदी 2500/- रूपये व एक मोबाईल फोन, मोटर सायकल बरामद।
नाम आरोपी-अविनाश श्राॅफ पिता जुलेश्वर श्राॅफ उम्र 19 साल नि0 अटल आवास सनसिटी मकान नंबर सी/29 जगदलपुर एवं एक अपचारी बालक।
छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में बस्तर जिले में सिटी कोतवाली क्षेत्र गोल बाजार में हुये लुटपाट के आपराधिक वारदात को सुलझाने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है। ज्ञात हो कि दिनांक 13.05.2021 बाईक सवार 2 व्यक्तियों ने लुटपाट की घटना को अंजाम देकर प्रार्थिया का बैंग में रखे मोबाईल व पैसा को छिंनकर,भाग गया था। उक्त घटना पर प्रार्थिया के रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में लुट (392) भादवि0 का अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया था।
दौरान अनुसंधान के पेट्रोलिंग पार्टी के द्वारा तुरंत घटनास्थल पहुंचकर, आसपास के लोगो से पुछताछ कर एवं सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर पतासाजी के दौरान 2 संदिग्ध मोटर सायकल शहर में मिले जिसे संदेह के आधार पर थाना लाकर, दोनो संदिग्ध की पहचान कर, कड़ाई से पूछताछ पर संदेहियों ने अविनाश श्राॅफ तथा उसके साथी एक अपचारी बालक ने बताया कि दोनो मिलकर अपने दोस्तो से लिये उधारी पैसा की व्यवस्था नहीं हो पाने से गोलबाजार में एक ग्रामीण महिला जो सामान खरीदकर अपने पास में बैग में मोबाईल व पैसा लेकर खड़ी थी जिसे अकेली पाकर आरोपी ने घड़ी में टाईम पुछने के बहाने उसके पास जाकर हाथ में रखे बैग को छिंनकर भागना करना स्वीकार किये है। आरोपियों से संपत्ति बरामद कर, जप्त किया गया है एवं विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय रवाना किया जा रहा है।
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारीः-
0 Comments