बकावण्ड ब्लॉक के दर्जन भर से अधिक कर्मचारी कार्यालय से रहे नदारद।

बकावण्ड ब्लॉक के दर्जन भर से अधिक कर्मचारी कार्यालय से रहे नदारद।

जिला शिक्षा अधिकारी ने किया बीईओ बीआरसी कार्यालय का अवलोकन

10:00 बजे कार्यालय नहीं पहुंचने पर बी ओ बी आर सी को लगाई फटकार

1 दिन का वेतन काटने का बीईओ को दिया निर्देश

छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । शिक्षक समस्या निवारण शिविर विकास खण्ड बकावण्ड में सोमवार को आयोजित की गई थी। जिसमे सामिल होने पहुँची जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती भारती प्रधान ने विकास खण्ड शिक्षा कार्यालय सहित बीआरसी कार्यालय में नदारद कर्मचारियों पर गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए बीईओ बीआरसी को लचर व्यवस्था के लिए कड़ी फटकार लगाई । जिला शिक्षा अधिकारी के निरीक्षण के दौरान मुख्य रूप से सहायक खंड शिक्षा अधिकारी दयानाथ कश्यप, मध्यान्ह भोजन नोडल अधिकारी संदीप पुजारी। लिपिक सोनसिग भारती, रविन्द्र ठाकुर, आपरेटर भारती मातलाम, बलराम निशाद, भृत्य गोवर्धन बेलसरिया, हरीबन्धु बघेल, गिरीश सोनी मुन्ना लाल कश्यप, लक्ष्मी नारायम यादव, चमरू भारती, गोमती मौर्य, लखी चंद मौर्य, लयबान नाग अनुपस्थित पाए गए जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी ने गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए बीईओ को नोटिस जारी कर एक दिन का वेतन काटने निदेश दिया गया



शिक्षक समस्या निवारण शिविर में 11 आवेदन आए

बीआरसी बकावंड के शिक्षक समस्या निवारण शिविर में कुल 11 आवेदन आए जिसका जिसमें से पांच आवेदन तत्काल निराकृत किए गए एवं शेष आवेदन को तीन दिवस के भीतर निराकृत करने का निर्देश खंड शिक्षा अधिकारी को दिया गया।




पवन के शिक्षक समस्या निवारण शिविर में अनेक संकुल स्रोत समन्वयक एवं लगभग 50 शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे बजा वन में कुल 15 आवेदन आए जिसमें से 6 आवेदन तत्काल स्थल पर निराकृत किए गए तथा 9 आवेदन तीन दिवस के भीतर निराकृत करने हेतु खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया गया।

बकावंड शिक्षक समस्या निवारण शिविर में कई संकुल स्रोत समन्वयक भी अनुपस्थित पाए गए थे जिन्हें नोटिस जारी करते हुए 1 दिन का वेतन काटने का निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा दिया गया।






Post a Comment

0 Comments