यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा अनुरूप आदिवासी संस्कृति और मान्यताओं को सुदृढ़ करने लगातार कार्य किया जा रहा है - रेखचंद जैन

यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा अनुरूप आदिवासी संस्कृति और मान्यताओं को सुदृढ़ करने लगातार कार्य किया जा रहा है - रेखचंद जैन

ग्राम पंचायत बम्हनी के परदेशीन माता मंडई में शामिल हुए संसदीय सचिव रेखचंद जैन

परदेशीन माता गुड़ी के नव निर्माण एवं जीर्णोद्धार पश्चात लोकार्पण किया

छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । ग्राम पंचायत बम्हनी को माता मेला आयोजन हेतु एक लाख रुपए एवं खेल मेला आयोजन हेतु एन एम डी सी के सी एस आर मद से प्रदान किया।



इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा अनुरूप आदिम संस्कृति एवं मान्यताओं को सुदृढ़ करने के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है माता गुड़ियों के जीर्णोद्धार के लिए लगातार राशी स्वीकृत किए गए हैं। 



हमारी सरकार बनने के बाद से मांग अनुरूप हर ग्राम पंचायत को माता गुड़ियों के जीर्णोद्धार एवं नव निर्माण के लिए बस्तर विकास प्राधिकरण के मद से राशि स्वीकृत की गई है जिससे से अब कार्य पूर्णता की ओर है आज ग्राम कोटमसर एवं ग्राम बम्हनी के माता गुड़ियों का जीर्णोद्धार पूर्ण कर लोकार्पण किया गया है उन्होंने कहा की माता परदेशिन से क्षेत्र के सुख शांति समृद्धि की कामना करते हैं।



इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ बंहनी सरपंच यशोदा साहनी, विरेन्द्र साहनी ब्लॉक अध्यक्ष, हेमू उपाध्याय , विजय सिंह, दंतेश्वर राव, दयाशील, सुखराम, भगवान, भागचंद देवांगन, राधा मनी, सुशीला, सुंदर समेत बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।






Post a Comment

0 Comments